अस्पताल में इलाजरत मरीजों के बीच बांटे गये फल सामग्री
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। भारतीय मजदूर संघ से संबद्ब सीसीएल कोलियरी कर्मचारी संघ द्वारा 14 अक्टूबर को बोकारो जिला (Bokaro District) के हद में कथारा क्षेत्रीय कार्यालय में भामसं के संस्थापक दंतोपंत ठेंगड़ी की 18वी पुण्यतिथि मनाई गई। इस अवसर पर क्षेत्रीय अस्पताल में जाकर इलाजरत मरीजों के बीच फल सामग्री का वितरण किया गया।
जानकारी के अनुसार भारतीय मजदूर संघ कथारा क्षेत्रीय कार्यालय परिसर में दंतोपंत ठेंगड़ी के पुण्यतिथि के अवसर पर सीसीएल सीकेएस केंद्रीय अध्यक्ष दिलीप कुमार, संगठन मंत्री रामेश्वर कुमार मंडल, सीसीएल वेलफेयर बोर्ड सदस्य आर इग्नेश, आदि।
कथारा क्षेत्रीय अध्यक्ष टिकैत महतो, क्षेत्रीय सचिव राज कुमार मंडल, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राजू रविदास, जय नारायण यादव, एम एन सिंह, राजू स्वामी, राजीव कुमार पांडेय, यदु गोप सहित दर्जनों पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने स्वर्गीय दंतोपंत ठेंगड़ी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर उपस्थित वक्ताओं ने उनके पद चिन्हों पर चलने की बात कही तथा कहा कि दिवंगत ठेंगड़ी केवल एक व्यक्ति हीं नहीं, बल्कि महान दार्शनिक और दलितों, पीड़ितों तथा श्रमिक वर्ग के हितों में सोचने वाले सच्चे देशभक्त थे। हमें उनके पदचिन्हो पर चलने की जरूरत है। वक्ताओं ने कहा कि भमसं संस्थापक दिवंगत ठेंगड़ी ने ही त्याग, तपस्या और बलिदान का नारा मजदूर हित में दिया था।
बताया जाता है कि यहां के बाद तमा सीसीएल सीकेएस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता सीसीएल के कथारा क्षेत्रीय अस्पताल जाकर मरीजों के बीच फल सामग्री का वितरण किया। यहां क्षेत्रीय अस्पताल के चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर एमएन राम, पुष्पा एक्का, अस्पताल के महिला एवं पुरुष कर्मचारी, नर्स एवं अन्य कर्मी उपस्थित थे।
237 total views, 1 views today