प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। कहावत है कि होनहार बिरवान के होत चिकने पात। इस कहावत को अभी से चरितार्थ करने में लगा है जमशेदपुर के आदित्यपुर निवासी आदर्श राज।
पालने में हीं सपूत का पांव अभी से दिखने लगा है।
संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) (UPSC) द्वारा आयोजन सिविल सेवा परीक्षा (Sivil Services Exam) मे बैठने के लिए सरायकेला आदित्यपुर निवासी जेपी सिंह और अर्चना सिंह के पुत्र 9 वर्षीय आदर्श राज अभी से ही जी-तोड़ मेहनत कर रहा हैं।
आदर्श के अनुसार वह अभी से हीं आईएएस बनने की सोंच पाले है। वह इसे हर हाल में हासिल करने में लगा है। सफल होने की इच्छा शक्ति है तो कोई भी बाधा उसे रोक नहीं सकती।
289 total views, 1 views today