मैंने कोविड का प्रथम टीका लिया,आप भी लें-सुरेन्द्र प्रसाद सिंह

केंद्र पर व्याप्त कुव्यवस्था सुधारें जिलाधिकारी-भाकपा माले
एस.पी.सक्सेना/समस्तीपुर(बिहार)। कोरोना महामारी से बचाव हेतु जागरुकता अभियान के चर्चित नेतृत्वकर्ता सह भाकपा माले नेता सुरेन्द्र प्रसाद सिंह (Leader Surendra Prasad singh) ने 2 अप्रैल को समस्तीपुर जिला सदर अस्पताल (Samastipur district sadar hospitals) में आमजनों के साथ कोविड का प्रथम टीका लगवाया।
इस दौरान टीके पर बरकरार संशय के बारे में पत्रकारों के प्रश्नों का उत्तर देते हुए उन्होंने कहा कि सभी लोगों को टीका लेना चाहिए। अगर आप किसी बीमारी की दवा लेते हो तो केंद्र पर उपलब्ध चिकित्सक को जरुर बताएं। टीका से कोई नुकसान नहीं है। यह वैज्ञानिक प्रक्रिया है। इसे जरूर अपनाएं। उन्होंने कहा कि मैंने कोविड का प्रथम टीका लिया है आप भी लें।
मौके पर माले नेता सिंह ने सदर अस्पताल टीका केंद्र पर फैले कुव्यवस्था मसलन धूप में लोगों के खड़े रहने, बैठने की व्यवस्था का अभाव, नंबर हेतु जमा आधारकार्ड का उलट- पुलट, चिकित्सक एवं कर्मी द्वारा भाई- भतीजावाद करने, पेयजल, पंखें की व्यवस्था नहीं रहने, काउंटर की संख्या बढ़ाने, पूर्जे पर डेट डालने, टीका लेने का प्रमाण पत्र देने समेत अन्य गड़बड़ियों का आरोप लगाते हुए सिविल सर्जन एवं जिलाधिकारी से व्यवस्था में सुधार की मांग की है ताकि लोग सुगमतापूर्वक आकर टीका ले सके।

 398 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *