एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। हमेशा दलित- गरीब- अक्लियत- पीड़ित की सेवा में तत्पर रही हूँ। पेंशन का सवाल हो या कोरोना के दौरान पीड़ितों की सहायता का। पुलिस जुल्म के खिलाफ संघर्ष का सवाल हो या अधिकारी के मनमानी का या फिर बिजली, पानी, सड़क, नाला का सवाल हो। मैं हमेशा जनता की सेवा में तत्पर रही हूँ। जनता मुझे अवश्य वोट देकर विजय बनाएगी।
उक्त बातें समस्तीपुर जिला (Samastipur District) के हद में ताजपुर नगर परिषद क्षेत्र के आहर में मतदाताओं के बीच जनसंपर्क अभियान चलाते हुए 19 सितंबर को मुख्य पार्षद प्रत्याशी बंदना कुमारी ने कही। मौके पर संजीव राय, बासुदेव राय, शंकर महतो, अशोक सिंह, मो. गुलाब, सुशील राम समेत अन्य स्थानीय दर्जनों रहिवासी मौजूद थे।
जनता द्वारा उम्मीदवार को घर कर सवाल पूछे जाने पर प्रत्याशी बंदना कुमारी ने कहा कि उम्र पूरा होने के बाबजूद महिला- पुरूष वृद्धावस्था, मोसमाती, विकलांग आदि पेंशन के लिए दर- दर की ठोकरें खा रहे हैं।
क्षेत्र की जन समस्याओं को दूर करने में परम्परागत जन प्रतिनिधि नाकाम साबित हुए है। जनता अब 24 घंटे अपने बीच रहने वाले संघर्षशील उम्मीदवार को जीताएं, ताकि होने वाले हरेक काम को बिना लेनदेन ससमय पुरा किया जा सके।
182 total views, 1 views today