गरीब का बेटा हूं गरीबों के लिए सोंचता हूँ-प्रकाश

सेंट्रल कॉलोनी ऑफिसर क्लब में मन की बात कार्यक्रम में जुटी भारी भीड़

एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में फुसरो नगर परिषद के सेंट्रल कॉलोनी मकोली ऑफिसर स्थित क्लब में 30 अप्रैल को कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शांति श्याम फाउंडेशन के अध्यक्ष सह भाजपा नेता प्रकाश कुमार सिंह के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यहां आसपास के लगभग एक हजार रहिवासियों ने कार्यक्रम में शिरकत की।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात के सौंवे प्रसारण के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में भाजपा नेता प्रकाश कुमार सिंह ने कहा कि मैं मजदूर का बेटा हूं। चांदी के चम्मच लेकर नहीं पैदा हुआ हूं। इसलिए गरीब ही गरीब की बात सुनेगा।

उन्होंने कहा कि मैं मां-बाप का सौगंध लेकर कहता हूं कि बेरमो से परिवारवाद और भ्रष्टाचार का खात्मा करूंगा। मुख्य अतिथि सीसीएल ढोरी महाप्रबंधक मनोज कुमार अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 100 वें एपिसोड सुना।

जिसमें परिचर्चा, मन की भावनाएं, राजनीति से हटकर सामाजिक मुद्दों पर केंद्रित रही हैं। उन्होंने कहा कि इसके माध्यम से केवल यह एक संवाद नहीं बल्कि इसके माध्यम से पूरे देश के अमन पसंद रहिवासियों की विचारधारा और ऐसी कहानियां जो इतिहास के पल में लुप्त हो जाती हैं, उन्हें उजागर करने का कार्य हुआ है।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि आचार्य हंसानंद गिरी ने कहा कि प्रधानमंत्री समाज में परिवर्तन लाने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री शिक्षा, संस्कृति, स्वच्छ भारत अभियान, नारी शक्ति तथा रोजगार को बढ़ावा देने का काम कर रहे है। उन्होंने कहा कि प्रकाश कुमार सिंह एक सुलझे प्रवृत्ति के मालिक हैं। इनकी राह नेक है।

कार्यक्रम को वीआरएल डीएवी के प्राचार्य आरके सिंह व ढोरी डीएवी के प्राचार्य सत्येंद्र कुमार, समाजसेवी डॉ शकुंतला कुमार, वरीय भाजपा नेता शिव प्रसाद सिंह व मदन वर्मा आदि ने भी संबोधित किया। सभी वक्ताओं ने प्रकाश सिंह के कार्यक्रम को सराहा। साथ ही साथ तहे दिल से आशीर्वाद दिया कि इस तरह की समाज सेवा को हमेशा बरकरार रखें।

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर और समाप्ति भारत माता की जयघोष के साथ किया गया। इस अवसर पर प्रकाश कुमार सिंह द्वारा सभी अतिथियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में बेरमो विधानसभा क्षेत्र के 800 सौ से अधिक भाजपा समर्थक शामिल हुए।

इस अवसर पर उपरोक्त के अलावा मुख्य रूप से देवतानंद दुबे, विकास सिंह, धर्मेंद्र सिंह, जितेंद्र टूडू, चंदन राम, सुमित सिंह, अविनाश तिवारी, वीणा देवी, निपू मुस्कान, मनोज कुमार, रामू तांती, प्रदीप रवानी, कुंज बिहारी प्रसाद, टुनटुन तिवारी, धीरज पांडेय, आशीष झा, मुकेश कुमार, अनूप साव, कौशल कुमार, चंदन चौहान, जितेंद्र ठाकुर, आदि।

गुड्डू दुबे, नवीन श्रीवास्तव, आर एस तिवारी, मुकेश सिंह, प्रवीण सोनी, कुणाल निषाद, बेवी देवी, मिशन ऑफ लाइफ की संस्थापिका सुनीता सिंह, मनोज सिंह, बंटी कुमार, पिंटू नायक, अनिकेत साव, उप मुखिया संजय मंडल, वार्ड सदस्य गोविंद कुमार सहित सैकड़ों आसपास के रहिवासी उपस्थित थे।

 242 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *