एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। नाला, सड़क, बिजली, पानी, लूट- भ्रष्टाचार- अफसरशाही के मुद्दे पर चुनाव लड़ रही हूँ। जनता जात- पात- मजहब से अलग हटकर वोट देकर मुझे विजयी बनाएं।
उक्त बातें समस्तीपुर जिला (Samastipur District) के हद में ताजपुर नगर परिषद मुख्य पार्षद उम्मीदवार बंदना कुमारी ने 14 दिसंबर को कही। बंदना नप क्षेत्र के ताजपुर, कस्बे आहर, रहीमाबाद, हरिशंकरपुर बघौनी, भेरोखरा में घर- घर जनसंपर्क अभियान के दौरान रहिवासियों से लूट, भ्रष्टाचार के खिलाफ समर्थन मांगे।
उन्होंने कहा कि वे पहले से सक्रिय राजनीति में हैं। वे संघर्ष के माध्यम से हजारों विकास एवं कल्याणकारी कार्य करा चुकी हैं। समस्या मूलक आवेदन लिखकर पीड़ित को अधिकारियों से मिलकर न्याय दिला चुकी है। वे भ्रष्टाचार के खिलाफ संघर्षरत हैं। उन्होंने आगामी 18 दिसंबर को उनके पक्ष में वोट देकर अपार मतों से विजयी बनाने की अपील की। कहा कि इससे ताजपुर की दशा और दिशा दोनों बदलेगी।
मौके पर जीबछ पासवान, उपेंद्र राय, बासुदेव राय, संजीव राय, प्रभात रंजन गुप्ता, आसिफ होदा, मो. एजाज, शंकर महतो, डा. दिलीप कुमार सिंह, डॉ भूनेश सहनी, सुलेखा कुमारी, अनीता देवी, शिव कुमारी देवी, मुकेश कुमार गुप्ता आदि उपस्थित थे।
182 total views, 1 views today