मैं भूमिहीन-गरीब हूॅं, मुझे गरीबी का आय प्रमाण-पत्र दो की तख्तियां लेकर किया प्रदर्शन

बिजली संकट दूर करें विभाग अन्यथा होगा पावरग्रिड घेराव-सुरेंद्र

एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। मैं भूमिहीन-गरीब हूॅं, मुझे गरीबी का आय प्रमाण-पत्र दो की तख्तियां लेकर महिलाओं द्वारा 20 अगस्त को जोरदार प्रदर्शन किया गया। दर्जनों महिलाओं ने भाकपा माले द्वारा समस्तीपुर जिला के हद में ताजपुर नगर परिषद क्षेत्र के बहादुरनगर में जनसंवाद कार्यक्रम के उपरांत प्रदर्शन किया। प्रदर्शन बहादुरनगर से चलकर एनएच के रजबा लाईन होटल होते पुन: बहादुरनगर पहुंचकर सभा में तब्दील हो गया।

सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार विधानसभा में जाति जनगणना का आकंड़ा प्रस्तुत करते हुए बिहार में 94 लाख परिवारों को अति निर्धन परिवार बताकर दो-दो लाख रूपये अनुदान राशि देने की घोषणा की। माले हक दो-वादा निभाओ अभियान चलाकर बिना शर्त 94 लाख चिन्हित अति निर्धन परिवारों को 2-2 लाख रुपये देने की मांग कर रही है।

उन्होंने कहा कि 2-2 लाख रूपये देने में 72 हजार रूपये से कम का आय प्रमाण-पत्र अनिवार्य कर दिया गया है। अंचल पात्र गरीबों को आय प्रमाण-पत्र बनाने में आनाकानी करता है, जबकि कथित तौर पर पैसा का लेन-देन कर कुपात्र को पात्र बनाने का खेल चल रहा है। इसके खिलाफ 22 अगस्त को 11 बजे से भाकपा माले के अंचल-प्रखंड पर प्रदर्शन में बड़ी भागीदारी दिलाकर सफल बनाने की अपील की गई।

कार्यक्रम के अंत में करीब 50 परिवारों को आय प्रमाण-पत्र, भूमि एवं पक्का मकान का फार्म भरवाया गया‌। साथ ही प्रीपेड स्मार्ट मीटर पर रोक लगाने, प्रतिदिन 24 घंटे बिजली देने की व्यवस्था करने, दिल्ली के तर्ज पर बिहार में प्रति परिवार 2 सौ यूनिट बिजली नि: शुल्क देने, जनवितरण प्रणाली में गेहूं एवं चावल के साथ दाल, तेल, चीनी जोड़ने, वृद्धा, दिव्यांग एवं मोसमाती पेंशन 3 हजार रुपए करने की मांग की गई।

मौके पर नीलम देवी, रधिया देवी, रजनी देवी, परिया देवी हरेंद्र सिंह, रोहित कुमार आदि उपस्थित थे। एक अन्य जानकारी के अनुसार बीते तीन दिनों से ताजपुर के मुर्गियाचक में बिजली नहीं रहने से आक्रोशित रहिवासियों ने नेशनल हाईवे 28 को जाम कर दिया। साथ ही सड़क पर आगजनी की भी सूचना है।

 119 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *