प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में पेटरवार सीएचसी के अधीनस्थ अंगवाली उत्तरी पंचायत में संचालित एचडब्लूसी (आरोग्य मंदिर) में बैठक किया गया।
जानकारी के अनुसार अंगवाली उत्तरी एचडब्लूसी के सीएचओ अजीबून निशा ने 15 मई को स्थानीय पंचायत सचिवालय में मुखिया एवं अन्य प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर स्वास्थ्य संबंधी सहयोग की अपील की। यहां पंचायत कोष से कई विकास कार्य पर चर्चा की गयी।
इस क्रम में सीएचओ ने मुखिया धर्मेंद्र कपरदार से अस्पताल परिसर में पेवर ब्लॉक बिछाने, नव निर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की विभिन्न स्थलों पर गिरे बाउंड्री वॉल को मरम्मती कर सुदृढ़ करने की मांग रखी। साथ ही शीघ्र ही नए भवन में एचडब्ल्यूसी (प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र) शिफ्ट कर वहां ओपीडी सेवा चालू किए जाने पर भी चर्चा हुई। मौके पर पंचायत के उप मुखिया रियाज अहमद, एएनएम कुमारी बबिता, प्रतिभा कुमारी, सहिया उषा देवी, संगीता देवी आदि मौजूद थी।
96 total views, 3 views today