पुलिस ने हत्यारा पति को गिरफ्तार कर भेजा जेल
प्रहरी संवाददाता/कसमार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में कसमार थाना क्षेत्र में पति पत्नी में हुई मामूली विवाद में पति द्वारा पत्नी की हत्या कर दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है।
जानकारी के अनुसार कसमार प्रखंड के हद में पोंडा पंचायत के मोचरो गांव में मामूली घरेलू विवाद को लेकर पति ने अपनी पत्नी की गला रेतकर हत्या कर दी। घटना बीते 8 मई की देर रात की बताई जा रही है। घटना में आरोपी पति सुरेश कपरदार को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वही शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए तेनुघाट भेज दिया।
बताया जाता है कि कसमार प्रखंड मुख्यालय के समीप स्थित मोचरो गांव रहिवासी 41 वर्षीय सुरेश कपरदार का मामूली बात को लेकर अपनी पत्नी 36 वर्षिया शकुंतला देवी से बीते 8 मई की रात विवाद हो गया। पति का कहना था कि आर्थिक तंगी से वह कुछ दिनों से जुझ रहा है। इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया।
आरोपी पति ने पुलिस को बताया कि जब उसकी पत्नी गहरी नींद में सोई हुई थी, तभी आवेश में आकर घर में रखे फरसा निकालते हुए गला रेतकर उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। पत्नी की हत्या करने के बाद वह उसी के शव के पास रात भर बैठा रहा। सुबह जब उसकी मां उठने के बाद देखी कि पुरे घर में खून से लथपथ उसकी बड़ी पुतोह पड़ी हुई है।
उसके बाद तत्काल मां ने इसकी सूचना पड़ोसियों व कसमार थाने को दी। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के घर से हत्या में उपयोग किए फरसा को बरामद कर लिया है।
160 total views, 2 views today