ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। पति-पत्नी में हुए आपसी विवाद के कारण पति ने डैम में छलांग लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया। डैम के सुरक्षा में तैनात सुरक्षा कर्मियों ने समय रहते उसे बचा लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 10 अगस्त कक बोकारो जिला के हद में तेनुघाट डैम में लगे सुरक्षाकर्मियों ने एक दंपत्ति का जीवन बचाया। पति पत्नी में आपसी तनाव को लेकर पति हसमत अंसारी ने डैम में छलांग लगा दी। पत्नी चांदनी भी अचानक पति को कूदते देख स्वयं भी कूदने का प्रयास की।
तेनु डैम के ऊपर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने स्थिति को देखते हुए तुरंत महिला को पकड़कर बैठाया और इसकी सूचना तेनुघाट ओपी पुलिस को दिया। सुरक्षाकर्मी विजय कुमार यादव, रतन लाल यादव, संतोष पासवान, संतोष यादव और गंगाराम यादव ने बताया कि युवक को डूबते देख तीन लोग नीचे जा कर तथा तैर कर उसके पास पहुंच कर उसे किनारे लाया।
उसके बाद रस्सी के माध्यम से किनारे लाया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गोमियां प्रखंड के हद में लोधी निवासी इस्लाम अंसारी के 22 वर्षीय पुत्र हसमत एवं पुत्रवधु 18 वर्षीय चांदनी का विवाह 16 सितंबर 2021 को हुआ था। हसमत ने बताया कि पति पत्नी की आपस में आयेदिन मतभेद के कारण उक्त घटना घटी। उसने बताया कि आए दिन दोनों के बीच लड़ाई झगड़ा होते रहता है। चांदनी ने बताई की मायके ले जाने के नाम पर घर से निकले थे। अचानक तेनुघाट के तरफ आने लगे।
पूछने पर कहा चलो वहीं पर बतायेगे। इधर तेनुघाट ओपी को सूचना मिलते ही ओपी प्रभारी सुनील कुमार ने के निर्देश पर पुलिस पदाधिकारी अनिल टुड्डू एवं प्रशांत कुमार दल बल के साथ पहुंच कर सुरक्षा कर्मी को बचाव कार्य में सहयोग किया। लगभग दो घंटे तक रेस्क्यू कार्य चला। मौके पर देवनंदन प्रसाद, प्रेम यादव आदि मौजूद थे।
186 total views, 2 views today