प्रहरी संवाददाता/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में तेनुघाट व्यवहार न्यायालय के जिला जज द्वितीय अनिल कुमार ने आत्महत्या के लिए प्रेरित करने वाले पति सोहन रविदास को दोषी पाया।
मालूम हो कि, बोकारो जिला (Bokaro District) के हद में नावाडीह थाना क्षेत्र के कोचवा टांड़ निवासी सूचक बिंदेश्वरी लाल दास ने चंद्रपुरा थाना प्रभारी के समक्ष बयान दर्ज कराया कि उसकी बेटी की शादी बीते 5 अक्टूबर 2017 को चंद्रपुरा थाना के हद में पपलो निवासी सोहन रविदास के साथ हुई थी।
शादी के तीन महीने के बाद से ही सूचक की पुत्री को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा। कई बार समझाया गया, मगर प्रताड़ना बंद नहीं हुआ। इसी बीच 2 जून 2018 को सूचक की पुत्री को उसके पति और ससुराल वालों ने मिलकर हत्या कर दी।
उक्त बयान के आधार पर चंद्रपुरा थाना में मामला दर्ज किया गया। आरोप पत्र समर्पित होने के बाद मामला स्थानांतरित होकर जिला जज द्वितीय अनिल कुमार के न्यायालय में आया।
न्यायालय में उपलब्ध साक्ष्य एवं उभय पक्षों के अधिवक्ता के बहस के बाद आत्महत्या के लिए प्रेरित करने के मामले में अभियुक्त सोहन रविदास को दोषी पाया। दोषी पाने के बाद अभियुक्त सोहन रविदास को तेनुघाट जेल भेज दिया गया। सजा के बिंदु पर आगामी 19 सितंबर को सुनवाई होगी। मामले में अभियोजन पक्ष की ओर से अपर लोक अभियोजक विजय कुमार साहू ने बहस किया।
157 total views, 1 views today