एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में फुसरो नगर परिषद क्षेत्र मे होल्डिंग टैक्स एवं पानी के नए कनेक्शन चार्ज में बेतहाशा वृद्धि के खिलाफ आगामी 8 अगस्त को युवा व्यवसायी संघ के बैनर तले नगर परिषद कार्यालय के समक्ष अनिश्चितकालीन भूख-हड़ताल किया जायेगा। भूख हड़ताल में संघ के कार्यकारी अध्यक्ष कृष्ण कुमार और समाजसेवी जावेद खान सहित कई गणमान्य शामिल होगे। उक्त जानकारी समाजसेवी मोहम्मद जावेद खान ने दी।
संघ संचालन समिति के कार्यकारी अध्यक्ष कृष्ण कुमार ने 24 जुलाई को बताया कि 7000 रुपए पानी कनेक्शन चार्ज रखना कहीं से उचित नहीं है। पानी कनेक्शन दर ज्यादा रखने के कारण नप क्षेत्र फुसरो हजारों रहिवासी पानी कनेक्शन नहीं ले पा रहे हैं। साथ ही साथ कनेक्शन लेने वालों से होल्डींग टैक्स क्लीयरेंस मांगा जा रहा है, जो पूरी तरह गलत है। अन्य नगर परिषद से इसी योजना में सिर्फ आधार कार्ड लेकर कनेक्शन दिया जा रहा है। जिसके आदेश की कॉपी सलंगन है।
उन्होंने कहा कि पानी के कनेक्शन चार्ज फ्री और होल्डींग को पानी से अलग रखने की मांग के साथ बीते माह 28 जून को फुसरो नप कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना देते हुए मांग किया गया था कि अविलम्ब इस विषय पर कदम उठाकर हम सभी को फ्री कनेक्शन दिया जाय, अन्यथा हमलोग आगे भी आंदोलन करेंगे। पर नप फुसरो एवं नगर विकास मंत्रालय ने इस विषय पर कोई कदम उठाया। इसलिए मजबूर होकर आगामी 8 अगस्त को भूख हड़ताल करने का निर्णय लिया गया है।
165 total views, 1 views today