एस.पी.सक्सेना/समस्तीपुर(बिहार)। शिक्षा,स्वास्थ्य और रोजगार की मांग को लेकर आगामी 1 मार्च को आइसा- इनौस के संयुक्त बैनर तले विधानसभा घेराव में ताजपुर से सेंकड़ों छात्र-युवा भाग लेंगे। इसकी सफलता को लेकर 24 फरवरी को समस्तीपुर जिला (Samastipur district) के हद में ताजपुर शहर के कस्बे आहर पंचायत के अरसद कमाल बब्लु (Arshad Kamal Bablu) के आवास पर आइसा- इनौस की बैठक आयोजित की गई। अध्यक्षता इनौस प्रखंड उपाध्यक्ष मो. एजाज ने किया।
आयोजित बैठक का संचालन इनौस प्रखंड सचिव नौशाद तोहीदी एवं आइसा के प्रखंड सचिव जीतेंद्र सहनी ने किया। बैठक में कहा गया कि आगामी एक मार्च को विधानसभा घेराव में ताजपुर से सैकड़ों छात्र-युवा भाग लेंगे। बैठक में बतौर पर्यवेक्षक इनौस जिला सचिव आसिफ होदा एवं जिलाध्यक्ष राम कुमार उपस्थित थे। मौके पर अरसद कमाल बब्लु, राशिद सदरी, मो. सज्जाद अहमद, मो. हसरुद्दीन, मो. असरफ जमाल, एकल्वय कुमार, संतोष कुमार, मो. कलीम परवेज़, मो. कलाम, मो. शकील, सोरेमुल होदा, मो. वाहीद होदा, चाँद बाबु, एबाद सदरी, मो. सरफराज, मो. सोनु, मो. फरहादुल होदा आदि ने अपने- अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम की सफलता को लेकर जनसंपर्क अभियान चलाने, पर्चा वितरण, पोस्टरिंग, कोष संग्रह, ग्रामीण बैठक करने आदि का निर्णय लिया गया।
253 total views, 1 views today