बत्तीघर के समीप खेतको के सैकड़ो बेरोजगारो ने की आंदोलन की घोषणा
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र का जारंगडीह रोड सेल का मामला थमने के बजाय धीरे-धीरे और सुलगता जा रहा है। कारण केवल कोयला लोकल सेल में हिस्सेदारी के सवाल को लेकर स्थानीय बेरोजगारों द्वारा तथाकथित सेल कमिटी के खिलाफ मोर्चाबंदी बताया जा रहा है।
ज्ञात हो कि बीते दिनों जारंगडीह कोयला लोकल सेल उठाव मामले को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट की घटना के बाद खेतको के ग्रामीण युवा सेल में भागीदारी को लेकर मोर्चा खोल दिया है। इसे लेकर 24 फरवरी को खेतको के वैसे बेरोजगार युवा जिन्हें सेल कमेटी द्वारा दरकिनार कर दिया गया है, ने जारंगडीह बत्ती घर के सामने बैठक की। बैठक में उपस्थित क्षेत्र के युवाओं द्वारा एक मत से सेल में उचित भागीदारी नहीं मिलने पर जारंगडीह रोड सेल को बंद करने की बातें कही।
इस अवसर पर पेटरवार प्रखंड के हद में खेतको रहिवासी मो. परबेज उर्फ राजू ने बताया कि उनके गांव के कुछ सफेदपोस जो आज अकूत संपत्ति के मालिक बन बैठे हैं द्वारा गांव के सैकड़ो बेरोजगार युवाओं के हकमरी में लगे हैं। वे सीसीएल प्रबंधन तथा स्थानीय प्रशासन को यह बताना चाहते हैं कि प्रबंधन यदि बेरोजगार युवाओं के हित में फैसला नहीं लेती है तो वैसी स्थिति में प्रबंधन सेल बंद करें, अन्यथा किसी भी दिन अप्रिय घटना से इनकार नहीं किया जा सकता है।
रहिवासी मंजूर आलम ने कहा कि झारखंड सरकार के नियम अनुसार प्रभावित क्षेत्र के 75 प्रतिशत स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार मुहैया कराना है। इसे लेकर ही जारंगडीह में रोड सेल चल रहा है, जिसमें तथाकथित सफेदपोस आपस में बंदरबांट कर बेरोजगार युवाओं के हक का लाखों करोड़ों हड़प कर आज आलीशान घरों के स्वामी बने हुए हैं। मो. मुंतसिर अंसारी तथा सरमद अंसारी ने खुलासा करते हुए कहा कि उनके गांव के पूर्व मुखिया मोहम्मद सब्बीर, सदर सेक्रेटरी तनवीर अंसारी, मो. मुख्तार सहित मात्र 15 लोगों के बीच पैसे की बंदर बांट की जाती है, जिससे गांव के 900 से अधिक युवाओं की हकमरी की जा रही है। जिसे हम बेरोजगार युवा किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे।
इस मौके पर परवेज आलम उर्फ राजू, मंजूर आलम, अजमत अंसारी, मो. शहीद रजा, फिरोज अंसारी, मन्नान अंसारी, सरमद अंसारी, साहिल अंसारी, अशरफ अंसारी, इरफान अंसारी, मो. शमशेर, मीना बाजार के अलावे सैकड़ो बेरोजगार युवक उपस्थित थे। इस संबंध में खेतको के पूर्व मुखिया सह पेटरवार प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष शब्बीर अंसारी ने बताया कि कुछ असामाजिक तत्वों ने उनके गांव का माहौल खराब कर दिया है।
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि पूर्व के एक गाड़ी की वसूली की राशि कुल नौ लाख 71 हजार रुपये जो क़र्बला निर्माण व् मरम्मति के नाम से लिया गया था। उसका हिसाब देने में राजू और शाहीन द्वारा आनाकानी की गयी। उनके द्वारा बताया गया कि दो सौ गांव के बेरोजगारों के बीच उक्त राशि बांट दी गयी है। उसका भी लिस्ट उपरोक्त द्वारा नहीं प्रस्तुत कर जारंगडीह सेल का माहौल बिगाड़ने में लगे है। उन्होंने बताया कि इसे लेकर बीते दिनों जारंगडीह सेल में मारपीट की घटना के बाद बीते 23 फरवरी को प्रशासन की उपस्थिति में कथारा गेस्ट हाउस में बैठक कर मामला सुलझाने की कोशिश की गयी। बावजूद इसके कुछ तथाकथित मामला सुलझाने के पक्ष में नहीं दिख रहे है।
63 total views, 7 views today