एस. पी. सक्सेना/बोकारो। वसंतोत्सव के आगमन के साथ मनाया जानेवाला रंगो का त्यौहार होली को लेकर बोकारो जिले में विशेष उमंग चरम पर है। इससे पूर्व 13 मार्च की रात्रि बोकारो जिला के हद में जगह जगह होलिका दहन किया गया।
इस अवसर पर उपस्थित जन समूह ने विभिन्न व्यंजन सहित चने की झंगरी की होलिका की अग्नि में आहुति दी। साथ हीं कीर्तन मंडली द्वारा फगुआ तथा होली गीतों की प्रस्तुति की गयी, जिसमें उपस्थित जनसमूह जमकर थिड़के। इसके साथ हीं विधिवत होली पर्व की शुरुआत एक दूसरे को रंग ग़ुलाल व् अबीर लगाकर की गयी।
जानकारी के अनुसार बोकारो जिला के हद में चास, तलगढ़िया, चंदनकियारी, भोजपुर कॉलोनी, कुंवर सिंह कॉलोनी, विभिन्न सेक्टरो, कुर्मीडीह, जैनमोड़ मुख्य चौक, पेटरवार चौक, मधुकरपुर, तेनु चौक, साड़म, ललपनिया, तुलबुल, होसिर, गोमिया मोड़, आईएल, कड़माटांड़ चौक, स्वांग वन बी, हजारी मोड़, बोकारो थर्मल, कथारा मोड़, गायत्री कॉलोनी, रेलवे कॉलोनी, आईबीएम कॉलोनी, कथारा चार नंबर, सीपीपी कॉलोनी, जारंगडीह के सावित्री कॉलोनी, गंगोत्री कॉलोनी, आदि।
अपर बंगला मंदिर के समीप, जारंगडीह मुख्य चौक, जरिडीह बाजार, संडे बाजार, कुरपनिया चौक, शिमला कॉलोनी, जरिडीह मोड़, झंडा चौक, बेरमो स्टेशन, करगली चौक, करगली बाजार, ढोरी स्टॉफ क्वाटर, मकोली मोड़, चपरी वस्ती चौक, कोदवाडीह, नावाडीह, करिपानी, कल्याणी मोड़, तुरियो, भंडारीदह, चंद्रपुरा, दुग्दा, घटियारी, तेलो आदि में जगह जगह होलिका दहन किया गया।
वहीं जारंगडीह के अपर बंगला मंदिर के समीप होलिका दहन पंडित मदन पांडेय द्वारा विधिवत तरीके से मंत्र उच्चारण के साथ होलिका दहन कार्यक्रम को संपन्न कराया गया। मौके पर स्थानीय रहिवासी अरुण सिंह, अनिल सिंह, उपेंद्र सिंह, मनोज सिंह, संदीप सिंह, कुंजेश्वर मंडल, दशरथ नायक, मनी सिंह, कुंदन सिंह, बोधा सिंह, रिंटू सिंह, शानू, मानू सहित दर्जनों युवक, युवती, महिला, पुरुष व् बच्चे शामिल थे।
33 total views, 33 views today