प्रहरी संवाददाता/मुंबई। चेंबूर के उधोगपति मंजीत सिंह अब्रोल की पोती और चरणजीत सिंह अब्रोल की बेटी हसमीत कौर के 22वें जन्मदिन पर मेगा हेल्थ चेकअप मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया। मंगलवार को चेंबूर के आरसी मार्ग पर स्थित शगुन हॉल में आयोजित इस कैम्प में कुल 18 प्रकार के स्वास्थ्य जांच की गई।
जिसमें सैकड़ो लोगों ने लाभ लिया। इस अवसर पर आम जनता के साथ-साथ विभिन्न स्कूलों के छात्रों के स्वास्थ्य जांच की गई और उन्हें अनुभवी डॉक्टरों ने मुफ्त में सलाह भी दी।
मिली जानकारी के अनुसार लायंस इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट (Lion’s International District) 3231 A 2 (2022-2023) लायंस क्लब ऑफ चेंबूर आयकन, लीओ क्लब ऑफ चेंबूर आयकन के मेगा मेडिकल हेल्थ चेकअप कैम्प में आंखों की जांच, मधुमेह, मोतीबिंदू फॉलोअपसह शोध, फिजियोथेरेपी, हड्डियों की जंचकि गई।
इस मौके पर मंजीत सिंह, चरनजीत सिंह अब्रोल. मनिन्दर सिंह अब्रोल फॅमिली, कमलजीत सिंह सैनी, सुरजित सिंह लंबा, मुकेश बजाज, प्रदिप मट्टा, एल. एन. डॉ. अरविंदर (एन. डी) एल. एन. डॉ. तनवी झा एण्ड चेंबूर आयकन फैमिली उपस्थित थे।
834 total views, 1 views today