प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) आज भले ही हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनके विचार आज भी हमें आगे बढ़ने और कुछ अच्छा करने की प्रेरणा देते हैं।
महात्मा गांधी की 73वीं पुण्यतिथि है। इस मौके पर पूरा देश बापू को याद कर रहा है। 30 जनवरी 1948 को नाथूराम गोडसे ने बापू को गोलियों से छलनी कर दिया था।
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर 30 जनवरी को बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में फुसरो नप के करगली गेट स्थित प्रतिमा पर बीएंडके जीएम (B&K GM), सीपीआई, सीपीएम सहित स्थानीय रहिवासियों द्वारा महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया और नमन किया गया।
इस अवसर पर जीएम एमके राव (GM MK Rao) ने कहा कि गांधीजी आज हमारे बीच नहीं है। लेकिन उनका विचार आज भी हमें आगे बढ़ने और कुछ अच्छा करने की प्रेरणा देती है।
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को पूरा देश बापू कहकर पुकारते है। उन्होंने सत्य व अहिंसा के मार्ग पर चलकर देश को अंग्रेजों से मुक्त कराया। वे हिंसा में विश्वास नही करते थे। वे अहिंसा के पुजारी थे। उनसे हमें प्रेरणा लेने की जरूरत है।
श्रद्धांजलि देने वाले में पीओ (PO) दिनेश गुप्ता, एसओपी राजीव कुमार, डॉ एसके भारतीय, डॉक्टर संतोष कुमार, मनोरंजन कुमार सिंह, निखिल अखोरी, श्रमिक नेता राहुल कुमार सिन्हा, भागीरथ शर्मा, आदि।
आफताब आलम खान, पंकज महतो, जवाहर लाल यादव, मनोज पासवान सहित सुधीर किशन उर्फ भोला भाई, विनोद महतो, दिनेश शर्मा उर्फ मामाजी, दीपक कुमार, संतोष महतो, कमलेश महतो, धनेश्वर महतो आदि मुख्य रूप से शामिल थे।
266 total views, 1 views today