मुश्ताक खान/मुंबई। भाजपा के सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने पार्टी को अलविदा कर शिवसेना (यूबीटी) में शामिल हो गए। इनमें भाजपा के पदाधिकारियों का भी समावेश है। भाजपा को अलविदा करने वालों का आरोप है कि पार्टी के नेताओं से इन्हें कोई सहयोग नहीं मिलता और न ही वे इन लोगों को समय देते है।
इन्हीं कारणों से गोवंडी के सैकड़ो मुस्लिम, दलित, धनगर और ईसाई समाज के लोग मातोश्री पहुंच कर शिवसेना सुप्रीमों व पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मुलाकात कर शिवबंधन बांध कर शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) की सदस्य्ता ग्रहण कर ली। इस अवसर सांसद प्रियंका चतुर्वेदी और सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद थे।
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार दोपहर गोवंडी के सैकड़ो मुस्लिम , दलित, धनगर और ईसाई समाज के लोगों ने भाजपा को अलविदा कर शिवसेना (यूबीटी) का दमन थम लिया है।
इस मौके पर शिवसेना शिवसेना सुप्रीमों व पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मोहम्मद हुसैन खान (भाजपा के पूर्व महाराष्ट्र सेक्रेटरी अल्पसंख्यक मोर्चा), भाजपा जिला सचिव शमीम बानो खान, मुबारक शेख (जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा), सलीम शेख (जिला सचिव), वसीम खान तालुका अध्यक्ष, शमशेर अहमद खान, रेखा बुरुंगल, सोनाबाई सुले, संतोष हजारे, अक्काताई शेंडगे, सुप्रिया बुरुंगले आदि का समावेश है। इस मौके पर शिवसेना प्रवक्ता सांसद प्रियंका चतुर्वेदी की उपस्थिति में भाजपाई अब विधिवत शिवसैनिक हो गए।
Tegs: #Hundreds-of-bjp-members-joined-shiv-sena-ubt
132 total views, 1 views today