ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। कोविड-19 का टीकाकरण को लेकर 12 जून को बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में तेनुघाट स्थित अधिवक्ता संघ भवन परिसर में अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी पेटरवार के द्वारा एक दिवसीय कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें कोरोना से बचाव को लेकर तेनुघाट के अधिवक्ता व् अधिवक्ता लिपिक के परिवार तथा सभी दुकानदार को कोरोना का टीका लगाया गया। एक दिवसीय टिकाकरण शिविर में उक्त केंद्र में सौ लोगों को टीका लगाया गया।
इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार ने लोगों को कहा कि सभी को करोना का टीका लेना चाहिए। जिससे हम कोरोना की बीमारी को दूर भगा सकते हैं। उन्होंने कहा कि लोगों को अभी भी सुरक्षित रहने की जरूरी है। टिका लगाने के बाद भी लोग मास्क पहने और सामाजिक दूरी का पालन करें। जिससे कोरोना संक्रमण से बचाव संभव है। अधिवक्ता संघ के महासचिव वकील प्रसाद महतो ने भी सभी अधिवक्ताओं एव लिपीको को भी टिका लगवाने के लिए प्रेरित किया। स्थानीय पंचायत की मुखिया रेखा सिन्हा ने भी घर घर जाकर लोगों से कोरोना टीका लगाने की अपील की। पेटरवार प्रखंड विकास पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार चौरसिया ने दुकान दुकान जा कर सभी दुकानदारों से अपील किया कि टीका हर हाल में लगवा लें। उन्होंने कहा कि कोरोना जैसी घातक महामारी से बचने का एक मात्र साधन टिका ही है। दूसरों को भी कोरोना का टीका लेने के लिए प्रेरित करें। इस शिविर में कुल 100 लोगों का टिकाकरण किया गया। जिसमें 18 वर्ष से ऊपर वालों में 90 लोग एवं 45 से ऊपर वालों में 10 लोग शामिल है। शेष बचे लोगों का नाम रजिस्टर्ड कर लिया गया है। दूसरे दिन कैप का आयोजन कर उन्हे भी टिका लगाया जयेगा।
शिविर में 60 लोगों ने करोना का टेस्ट भी करवाया। इस मौके पर स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी पेटरवार अलबेल केरकेट्टा, अधिवक्ता संघ के उपाध्यक्ष महादेव राम, अधिवक्ता वेंकट हरी विश्वनाथन, सुभाष कटरियार, विरेंद्र प्रसाद, तेजू करमाली, कुंदन कुमार, संतोष साहू, तपेश खन्ना, धर्मशिला, चक्रधारी कुमार, अमित कुमार, कल्याण घांसी, मुकेश कुमार, डी एन तिवारी, अधिवक्ता लिपिक मंटू राम, सत्येंद्र कुमार सिन्हा, अजय अंबष्ट आदि मौजूद थे।
159 total views, 1 views today