प्रहरी संवाददाता/बोकारो। डीएवी पब्लिक स्कूल कथारा (DAV Public School Kathara) में बीते 9 फरवरी को कोरोना रोधी टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में सौ छात्र-छात्राओं को कोविड-19 का टीका लगाया गया। उक्त जानकारी एएनएम स्नेहलता ने दी।
एएनएम (ANM) स्नेहलता ने बताया कि डीएवी स्कूल कथारा में कोवैक्सीन का दूसरा डोज 100 छात्र छात्राओं को लगाया गया। इस टीकाकरण शिविर को सफल बनाने में बोड़िया दक्षिणी पंचायत के मुखिया घनश्याम प्रसाद, आदि।
डीएवी कथारा के प्राचार्य बिपिन राय सहित बेरमो उप स्वास्थ्य केंद्र के सीएचओ प्रेमीना डॉंग, एएनएम स्नेहलता, वैक्सीन प्रभारी अनिल मिश्रा तथा विद्यालय के शिक्षक रंजीत सिंह की सराहनीय भूमिका रही।
591 total views, 2 views today