कैशलेस इकोनॉमी को गति देता ‘हुनर हाट’

टेंशन मत लो ‘मेरा गांव मेरा देश’ में चलता है डिजिटल पेमेंट

प्रहरी संवाददाता/मुंबई। बांर्द्रा कुर्ला कॉम्पलेक्स (बीकेसी) में आयोजित ‘हुनर हाट’ में पीएम मोदी (Prime minister Modi) के यूपीआई आधारित डिजिटल अर्थव्यवस्था की जीती जागती तस्वीर पेश कर रहा है।

पीएम मोदी ने रविवार को अपने लोकप्रिय कार्यक्रम ‘मन की बात’ के ज़रिए डिजिटल पेमेंट (Digitale Payment) का ज़िक्र किया है उसे देश के कोने-कोने से पहुंचे हुनरमंदों ने सुना और डिजीटल पेमेंट में अपनी सह-भागिता का समर्थन किया।

हुनर हाट (Hunar Haat) में पंजाब के पटियाला से आये फुलकारी दुपट्टा के शिल्पकार हर्षप्रीत सिंह कहते हैं कि डिजिटल पेमेंट ने हमारा कारोबार बहुत सुगम बना दिया है। ग्राहक अब रुपयों से ज्यादा सामान पर ध्यान केंद्रित करते हैं। हर्षप्रीत बतातें है कि रुपयों का भौतिक स्वरूप ग्राहकों को खरीदारी के समय आज़ादी का वह भाव नहीं देता जो डिजिटल पेमेंट देता है।

इसी तरह हुनर हाट के विशेष आकर्षण का केंद्र बने ‘मेरा गांव मेरा देश’ में मसाले की खुशबू बिखेर रहे केरल के एलविंद कहते है कि वर्तमान दौर में लोग डिजिटल पेमेंट से सुरक्षित महसूस करते हैं और खुलकर खरीदारी करते हैं।

वहीं दूसरी ओर कोलकाता से आईं फातिमा ख़ान जो यहां कपड़ों की हस्तशिल्प से लोगों का दिल जीत रही हैं, बताती है कि डिजिटल पेमेंट ग्राहकों को मनोवैज्ञानिक स्तर पर आज़ादी मिल गई है और यह उनके व्यवहार से साफ दिखता है।

जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर से कश्मीरी का हवा और ड्राई फ्रूड्स का स्टाल लगाने यहां पहुंचे मिर्ज़ा निसार हुसैन भी लेन-देन के मौजूदा स्वरूप से राहत महसूस करते दिखते हैं। उन्हें अब रुपये गिनने से निजात मिल गई है और उनके लिए अब लेन-देन का ब्योरा रखना भी आसान हो गया है।

वही दूसरी तरफ हुनर हाट देखने आईं अमृता देशपांडे बताती हैं कि यहां करीब-करीब सभी स्टालों पर डिजिटल पेमेंट देखने को मिल रहा है जिससे हम लोगों के लिए खरीदारी करना और आसान हो गया है

गौरतलब है कि पीएम मोदी ने लोकप्रिय कार्यक्रम में ‘मन की बात’ के जरिए रविवार को कहा कि पिछले कुछ सालों में BHIM UPI तेजी से हमारी अर्थव्यवस्था और आदतों का हिस्सा बन गया है। उन्होनें लोगों से अपील की कि वे रोज़मर्रा के जीवन में यूपीआई आधारित लेन-देन की सुविधा को महसूस करें। पीएम मोदी ने जानकारी दी कि इस समय हमारे देश में करीब 20 हजार करोड़ रुपये के ट्रांजेक्शन हर दिन हो रहे हें।

अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय का ये 40वां कार्यक्रम ‘हुनर हाट’ मुंबई में 16 से 27 अप्रैल तक चले गा जिसमे 31 राज्य और केंद्र शासित राज्य के 400 से अधिक दस्तकार, शिल्पकार और कारीगर अपने हुनर का जलवा बिखेर रहे हैं

 216 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *