रक्तदान कर शहीदों को श्रद्धांजलि देना सबसे अच्छा तरीका-ब्लड मैन सलूजा
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। देश के वीर सपूत शहीदे आजम भगत सिंह के शहादत दिवस के अवसर पर 23 मार्च को ह्यूमैनिटी सेवियर्स बोकारो द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर रेड क्रॉस ब्लड बैंक बोकारो में किया गया।
उक्त रक्तदान शिविर निफा संस्था के संवेदना टू अभियान के तहत शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए आयोजित किया गया। शिविर का नेतृत्व ह्यूमैनिटी सेवियर्स के संस्थापक अध्यक्ष एवं संवेदना 2 के स्टेट प्रोजेक्ट डायरेक्टर ब्लड मैं हरबंस सिंह सलूजा ने किया।
उक्त शिविर में जहां रक्त वीरांगनाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया, वहीं युवाओं ने भी जरूरतमंदों के लिए रक्तदान कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित किया। शिविर में मुख्य रूप से दो युगल जोड़ी श्वेता व् गौरव रस्तोगी एवं विधि व् विजय अग्रवाल ने रक्तदान कर मिशाल कायम की। शिविर में कुल 36 यूनिट रक्त संग्रह किया गया।
इस अवसर पर विश्व रिकॉर्ड धारक ब्लड मैन हरबंस सिंह सलूजा ने कहा कि यह शिविर निफा द्वारा चलाए जा रहे संवेदना-टू अभियान के तहत लगाया गया है, जो पूरे देश भर में 24 सौ जगहों में बीते 16 मार्च से आगामी 30 मार्च तक रक्तदान शिविर लगाकर 150000 से भी अधिक यूनिट ब्लड डोनेशन कराने की एक कोशिश है।
संस्था की माया राय ने कहा कि आज के सभी रक्त दाताओं को, देश के महान शहीदों के रिश्तेदारों द्वारा हस्ताक्षरित सर्टिफिकेट प्रदान किये गये। कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के प्रवीण कुमार, अवधेश शर्मा, हरे कृष्णा चौहान, आकाश कश्यप, राहुल कृष्णा, मनोज सलूजा, कुमार बिपिन, रेड क्रॉस ब्लड बैंक के डॉक्टर एस एन राय, जय प्रकाश द्विवेदी एवं उनकी पूरी टीम की मुख्य भूमिका रही। समापन पूर्व ब्लड मैन सलूजा ने कहा कि शहीद भगत सिंह, राजगुरु एवं सुखदेव को श्रद्धांजलि देने का सबसे अच्छा तरीका है रक्तदान। प्रवीण कुमार ने अंत में सभी गणमान्यों का एवं सभी रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया।
73 total views, 14 views today