एस. पी. सक्सेना/बोकारो। ह्यूमैनिटी सेवियर्स बोकारो झारखंड द्वारा 22 दिसंबर को आभा सेवा सदन काशी झरिया में दिव्यांग बच्चों को सहायक उपकरण लगाने हेतु जांच शिविर का आयोजन किया गया।
ह्यूमैनिटी सेवियर्स के संस्थापक ब्लड मैन हरबंस सिंह सलूजा के नेतृत्व में दिव्यांग बच्चे जो अपने पैरों पर खड़े नहीं हो सकते हैं। जो बच्चे सीधा बैठ नहीं पाते हैं। जो बच्चे चल नहीं पाते हैं। उन बच्चों के लिए सहायक उपकरण प्रदान करने हेतु शिविर आयोजित किया गया। सलूजा ने बताया कि आज कुल 17 दिव्यांग बच्चों की जांच की गई।
संस्था के सौरव रस्तोगी ने बताया कि जांच उपरांत जिन बच्चों को सहयोगी उपकरण लगेंगे वह ह्यूमैनिटी सेवियर्स द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा।
शिविर में पुरुलिया लेप्रोसी होम एंड हॉस्पिटल से डॉक्टर पूनम महतो एवं प्रोस्थेटिस्ट एवं ऑर्थोटीस्ट (सहयोगी) द्वारा तथा आभा सेवा सदन के डॉ डी के रावत, जयप्रकाश कुमार, नेहा कुमारी, द्वारिका देवी, आरती कुमारी एवं विनोद महतो की देखरेख में जांच की गई।
संस्था के संस्थापक हरबंस सिंह सलूजा के संग सौरव रस्तोगी, प्रवीण कुमार एवं माया राय मुख्य रूप से उपस्थित थीं।
162 total views, 1 views today