टेडीबियर, चॉकलेट से बेहतर खून देकर किसी के दिल के पास पहुंचना-ब्लडमैन सलूजा
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। ह्यूमैनिटी सेवियर्स द्वारा रेड क्रॉस ब्लड बैंक बोकारो में 15 फरवरी को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मुख्य रूप से थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के लिए रक्त एकत्रित किया गया, जिसमें रक्त दाताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। शिविर में कुल 26 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।
इस अवसर पर संस्था के संस्थापक ब्लड मैन हरबंस सिंह सलूजा ने कहा कि गुलाब, टेडीबियर, चॉकलेट देकर दूसरे का दिल जीतने से बेहतर है किसी को अपना खून देकर उसके दिल के पास पहुंचना। उन्होंने कहा कि प्रत्येक नागरिक को अपने जीवन में रक्तदान अवश्य करना चाहिए। इससे किसी की जान बचाई जा सकती है। इसलिए कहा गया है रक्तदान सबसे बड़ा दान है।
संस्था के सौरभ रस्तोगी ने कहा कि रक्तदान सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होने के साथ साथ किसी के लिए जीवनदान भी है। उक्त रक्तदान शिविर में आदित्य बिड़ला सन लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, बोकारो का भी सराहनीय सहयोग रहा। कंपनी के शाखा प्रबंधक विनोद कुमार ने कहा कि एबीएसएलआई कंपनी हमेशा ही सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करती आई है। इसी के तहत आज जरूरतमंदों के लिए रक्तदान कर जीवनदान देने की कोशिश की गई है।
शिविर को सफल बनाने में संस्था के गुरविंदर सिंह टुटेजा उर्फ सैन्की, जयप्रकाश सिंह, प्रवीण कुमार, पुनीत जौहर, मनीष केजरीवाल, आदित्य बिड़ला के बिनोद कुमार, चंदन कुमार, अजीत कुमार पंडित सहित रेड क्रॉस ब्लड बैंक के डॉ यू मोहंती एवं पूरी टीम का सराहनीय सहयोग रहा। शिविर में कुल 26 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। अंत में ब्लड मैन सलूजा ने सभी रक्तदाताओं को शुभकामना देते हुए उनका आभार व्यक्त किया।
126 total views, 1 views today