शिविर में 104 मरीजों की निशुल्क जांच, 12 मरीजो में मोतियाबिंद के लक्षण
प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। पूज्य तपस्वी जनसेवा ट्रस्ट बेरमो और भव्या महिला मंडल ढोरी के तत्वाधान में 14 जून को बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में बेरमो प्रखंड के अमलो बस्ती में नेत्र जांच शिविर आयोजित किया गया।
शिविर का उद्घघाटन सीसीएल ढोरी क्षेत्र (CCL Dhori Area) के महाप्रबंधक एम के अग्रवाल, पीओ बी के गुप्ता, भव्या महिला मंडल अध्यक्षा अर्चना अग्रवाल ने किया।
इस अवसर पर महाप्रबंधक अग्रवाल ने अपने निजी मद से विद्यालय को एक एक्वागार्ड मशीन दियें और विद्यालय की मरम्मती के लिए असैनिक विभाग को निर्देश दिये। जीएम अग्रवाल ने कहा कि शरीर का सबसे बहुमूल्य अंग आँख हैं। भव्या महिला मंडल कि सहयोग से अच्छा काम हो रहा है। सीएसआर विभाग भी ग्रामीणों के विकास के लिए अनेकों योजनाएं चला रही हैं।
भविष्य में और भी योजनाओं द्बारा कार्य होंगे। उन्होंने कहा कि जैन समाज के लोग मानव कल्याण के लिए आगे रहते हैं। मानव सेवा ही ईश्वर की सेवा है। जैन समाज के हरीश दोशी उर्फ राजू भाई ने कहा कि संस्था मानव कल्याण के लिए तत्पर हैं। जरूरत मंदों तक पूज्य तपस्वी जी का संदेश पहुंचाना और सेवा देना एकमात्र लक्ष्य है।
शिविर में 104 लोगों का नेत्र जाँच किया गया। जिसमें 12 लोगों में मोतियाबिंद का लक्षण पाया गया। जिसका आपरेशन राँची स्थिति मेडिका अस्पताल में मुफ्त किया जायेगा। अन्य सभी को सलाह ओर दवाई एवं चश्मे का सुझाव दिए गए।
मौके पर नूपुर सिंह, रश्मि गुप्ता, अनिता कुमारी, कुमकुम सिंह, कविता झा, गीता साहू, जयशंकर प्रसाद, उज्जवल सिंह, रंजीत कुमार, राजीव कुमार, शैलेश कुमार, दीपक सिन्हा, काली ठाकुर, बालगोविंद महतो, मोहम्मद उस्मान, गीता देवी सहित दर्जनों गणमान्य उपस्थित थे।
191 total views, 1 views today