युवा व्यवसायी संघ द्वारा असहायो और जरूरतमंद के बीच कंबल वितरण
एन. के. सिंह/फुसरो (बेरमो)। बोकारो जिला के हद में युवा व्यवसायी संघ फुसरो के तत्वाधान मे 19 दिसंबर को मेघदूत मार्केट स्थित सैमसंग स्मार्ट प्लाजा के समीप जरूरतमंदो के बीच कंबल का वितरण किया गया। व्यवसायी संघ के अध्यक्ष आर उनेश और व्यवसायी पिंटू सिंह ने असहायो और जरूरतमंदो के बीच कंबल का वितरण किया।
इस अवसर पर अध्यक्ष आर उनेश ने कहा कि व्यवसायी संघ प्रत्येक वर्ष जरूरतमंद लोगों के बीच ठंड के मौसम में कंबल का वितरण करती है। उन्होंने कहा कि मानव सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है।
इसलिए सभी को मानव सेवा करना चाहिए। व्यवसायी पिंटू सिंह ने कहा कि हमारा संघ कंबल वितरण के साथ-साथ कई सामाजिक कार्य करती है। मौके पर दिनेश गुप्ता, अविनाश बरनवाल, सफदर खान, सुभाष महतो, नन्हे, जावेद, रंजीत, लालू, राहुल आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
243 total views, 2 views today