एस. पी. सक्सेना/बोकारो। कोयला क्षेत्र में कार्यरत कामगारों तथा अधिकारियों को स्वस्थ एवं तनावमुक्त रखने को लेकर सीसीएल के विभिन्न कोयला क्षेत्रों में भारतीय योग एवं प्रबंधन संस्थान द्वारा कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
इसी को लेकर 24 अप्रैल को ऑफीसर्स क्लब कथारा में ह्यूमन प्रोडक्टिविटी इंप्रूवमेंट योग् एवं मेडिटेशन का आयोजन किया गया। इसमें बड़ी संख्या में सीसीएल कर्मी सहित आम जनों ने भाग लिया। यहां बीसीसीएल के पूर्व सीएमडी एके सिंह बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित थे।
भारतीय योग् एवं प्रबंधन संस्थान के सौजन्य से आयोजित उक्त योग एवं मेडिटेशन शिविर के अवसर पर संस्थान के मुख्य संचालक पूर्व सीएमडी बीसीसीएल ए के सिंह ने कहा कि वे जिस कंपनी में 36 साल रहे उसके प्रति उनका अपना योगदान आवश्यक है।
उन्होंने बताया कि खासकर कोल कर्मी छोटी-मोटी दुर्घटनाओं के बाद घबरा जाते हैं, जबकि ऐसी परिस्थिति में उन्हें अपना संतुलन बनाए रखना आवश्यक होता है। उक्त कार्यक्रम इसी पर आधारित है, ताकि कोल कर्मी योग और मेडिटेशन (ध्यान) के माध्यम से स्वयं को संतुलित रख कर उत्पादन और उत्पादकता को बढ़ाने में सहायक बन सके।
पूर्व सीएमडी ने बताया कि उक्त कार्यक्रम के तहत अब तक उनके द्वारा सीसीएल के छह विभिन्न क्षेत्रों में एक दिवसीय योग एवं मैडिटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जिसमें सीसीएल के बरका सयाल, अरगड्डा, कुज्जू, चरही (हजारीबाग), रजरप्पा तथा कथारा क्षेत्र शामिल है।
जबकि 25 अप्रैल को बोकारो एवं करगली क्षेत्र के करगली तथा 26 अप्रैल को ढोरी क्षेत्र में कार्यक्रम किया जाएगा। इसके बाद सीसीएल के एनके, मगध आम्रपाली, संघमित्रा आदि क्षेत्र में जाकर यह कार्यक्रम किया जायेगा।
उन्होंने कहा कि उक्त कार्यक्रम केवल सीसीएल मुख्यालय रांची में करने से इसके उद्देश्य की पूर्ति और कोयला क्षेत्र में कार्यरत अधिकारियों को इसका लाभ नहीं मिल पाता इसीलिए उनकी सोंच क्षेत्रीय स्तर पर योग एवं ध्यान कार्यक्रम कर लाभ पहुंचाना रहा है।
पूर्व सीएमडी सिंह ने बताया कि इंसान स्वयं में कैसे बदलाव लाए जिससे वह तनाव रहित रह सके। इसी को लेकर उन्होंने तथा आचार्य राजीव कुमार नैयर द्वारा पांच चरणों में योग एवं ध्यान का कार्यक्रम चलाया जा रहा है।
जिसके पहले चरण में योग, दूसरे में ध्यान, तीसरे में सम्यक दृष्टि, चौथे चरण में सम्यक संबंध तथा पांचवा चरण पुनः ध्यान पर आधारित है। जिसमें मानवीय उत्पादकता को प्रोत्साहन देने के लिए कई प्रकार से इसे प्रस्तुत किया जा रहा है, जिसमें गीत, संगीत, योग्, उच्चारण, भजन, कीर्तन आदि शामिल है।
मौके पर आचार्य राजीव कुमार नैयर ने कहा कि मानव के बुनियादी जीवन को सुंदर बनाने के लिए अधिकारियों तथा व्यवसायियों के कार्य क्षमता को बेहतर बनाने के लिए स्वाध्याय की प्रक्रिया से गुजरना आवश्यक होता है। इस कार्यक्रम के माध्यम से शारीरिक, मानसिक, आध्यात्मिक तथा भावनात्मक स्वास्थ्य के लिए इसे और बेहतर से बेहतर करने का प्रयास किया जा रहा है।
इससे पूर्व ऑफिसर्स क्लब परिसर में पूर्व सीएमडी बीसीसीएल अजय कुमार सिंह का कथारा महाप्रबंधक हर्षद दातार ने बुके देकर स्वागत किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रबंधक कार्मिक एवं प्रशासन जयंत कुमार तथा क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी सुनील कुमार गुप्ता ने उन्हें अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।
मौके पर योग एवं ध्यान कार्यक्रम में उपरोक्त के अलावा क्षेत्रीय अधिकारी असैनिक ऋषिकेश महापात्रा, क्षेत्रीय प्रबंधक खान सुरक्षा विनोद कुमार, क्षेत्रीय अधिकारी सर्वेक्षण कुमार राकेश चंद्र, क्षेत्रीय अधिकारी योजना एवं परियोजना अर्जुन कुमार प्रसाद, आदि।
माइंस रेसक्यू स्टेशन कथारा के अधीक्षक अमरेश प्रसाद के अलावा पीडी वर्मन, महेश प्रसाद, यूनियन प्रतिनिधि कमलेश गुप्ता, संवेदक जोगेन्दर सिंह, अनिल सिंह, शिक्षक युगल किशोर झा सहित सौ से अधिक अधिकारी और कर्मचारी एवं गणमान्य शामिल थे।
कार्यक्रम के सफल संचालन में क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी एस के गुप्ता तथा महाप्रबंधक कार्यालय के वरीय कार्यालय कर्मी जयप्रकाश शुक्ला का सराहनीय योगदान रहा।
411 total views, 1 views today