फिरोज आलम/जैनामोड़ (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में जरीडीह प्रख़ंड और पेटरवार प्रख़ड (Petarwar block) (चांदो) पथ का निर्माण कार्य होने से क्षेत्र के ग्रामीणों को काफी विकास की खुशी हुई। बावजूद इसके यह खुशी से भी अधिक दुर्घटनाओं को लेकर ग्रामीण क्षेत्र में
चिंता का विषय बन गया है।
जानकारी के अनुसार यहां पूर्व में बनी सड़क पर बड़े-बड़े ठोकर नहीं लगाये गये थे। लेकिन उक्त सड़क पर अजीत सिंह (Ajeet Singh) के कंस्ट्रक्शन कंपनी (Construction company) के द्वारा सड़क मरम्मत कार्य के दौरान बड़े बड़े ठोकर लगाने से प्रतिदिन दर्जनों गांवों के राहगीर दिन में रात में गिर कर दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं।
यह मरम्मति के समय सड़क निर्माण के नियमों का पालन नहीं किया गया हैअथवा ग्रामीणों के दबाव में आकर ठीकेदार के द्वारा बड़े-बड़े ठोकर लगाने का काम किया गया है। स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा डहराडीह गांव में ठोकरो की संख्या कम करने के साथ साथ छोटे छोटे करने की मांग की गई है।
इस सड़क का निर्माण ग्रामीण विकास विभाग बोकारो जिला प्रम़ंडल के द्वारा किया गया है। इस मार्ग से होकर प्रतिदिन सैकड़ों लोगों और छोटी-बड़ी वाहनों का आवागमन रहता है।
207 total views, 1 views today