प्रहरी संवाददाता/गोमियां (बोकारो)। गोमियां प्रखंड के हद में तुइयो गांव में छांव देने वाले विशाल बरगद का पेड़ को बिना सोंचे समझे काट दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। वनरक्षी से बात करने पर कार्रवाई का आश्वासन दिया।
जानकारी के अनुसार गोमियां प्रखंड के हद में सुदूरवर्ती क्षेत्र चुटटे पंचायत के राजकीय प्राथमिक विद्यालय तुईयो के बाहर विशाल बरगद का पेड़ था। उस पेड़ के निचे स्थानीय महिलाएं पूजा भी करती थी। गांव के रहिवासी गर्मियों में उस पेड़ के नीचे छाव लेने के लिए बैठते थे। किंतु आज उक्त पेड़ कट कर रास्ते में पड़ा हुआ है।
कटे बरगद के पेड़ के संबंध में गांव के रहिवासी जगदीश महतो ने आरोप लगाते हुए कहा कि स्कूल के प्राचार्य ने हीं इस पेड़ को कटवाया है। वही स्कूल के प्राचार्य राकेश कुमार सिंह से बात करने पर बताया कि इस पेड़ से हमें कोई लेना देना नहीं था।
विभाग की ओर से उन्हें पुराने भवन को तोड़ने का निर्देश मिला था। उसके लिए उन्होंने बाउंड्री तोड़कर जेसीबी मशीन से पुराने भवन को तुड़वाया। जब अगले दिन वह स्कूल आए तो बरगद का पेड़ कटा हुआ मिला।
इस संबंध में वनरक्षी रजा अहमद से 31 जनवरी को बात करने पर बताया कि इसकी जानकारी उन्हें मिली है। जो भी उक्त पेड़ को काटे होंगे उन पर विधि सम्मत कार्यवाही की जाएगी।
401 total views, 1 views today