गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। राष्ट्रीय जनता दल के जन विश्वास यात्रा के दूसरे चरण में तेजस्वी यादव का काफिला 25 फरवरी को वैशाली जिले में प्रवेश किया।
जानकारी के अनुसार वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर के रामाशीष चौक पर हजारों हजार की संख्या में राजद समर्थक महुआ विधायक डॉ मुकेश रंजन के नेतृत्व में अपने नेता तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव का जयकारे के साथ स्वागत किया। यहां से तेजस्वी यादव के रोड शो में महुआ विधायक के नेतृत्व में सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता महुआ तक रोड शो में शामिल हुए। महुआ बाजार में राजद समर्थकों की अपार भीड़ लगी रही, जिस वजह से महुआ बाजार में जाम की स्थिति हो गई।
बताया जाता है कि महुआ से तेजस्वी यादव की विश्वास यात्रा आगे चलकर समस्तीपुर जिले में प्रवेश कर गई। तेजस्वी यादव के रोड शो में लगातार हजारों समर्थक चल रहे थे। रोड शो के दौरान तेजस्वी ने जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि यह आप सबका प्यार है। आशीर्वाद है, जो हमारे मालिकों के द्वारा मिल रहा है।
तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतिश कुमार की आलोचना के साथ प्रधान मंत्री के दो मार्च के पटना रैली पर भी कटाक्ष किया। यादव के इस जन विश्वास यात्रा के दौरान उनके रोड शो में सड़क किनारे हर चौक चौराहे पर काफी भीड़ देखने को मिली।
238 total views, 1 views today