पीयूष पांडेय/बड़बिल (ओडिशा)। क्योझर जिला के हद में जोड़ा शहर के मध्य भाग में दीपू होटिंग में आबकारी विभाग ने छापा मारकर 1230 बोतल (123 लीटर) कफ सिरप जब्त किया। जब्त सिरप का बाजार मुल्य 2 लाख 50 हजार रुपये बताया जा रहा है।
प्राप्त सूचना के अनुसार आबकारी विभाग द्वारा लम्बे समय से चल रहे अवैध कफ सिरप कारोबार में संलिप्त आरोपी मोहम्मद अस्फाक समेत घर की मालकिन कुनी स्वाईं को इस आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया। इस घटना में संलिप्तता के आधार पर कांड संख्या 208/23 दर्ज कर आरोपी पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
बताया जा रहा है कि उत्पाद आयुक्त नरसिंह भोई के आदेश पर मुख्य दस्ते के इंस्पेक्टर बेनुधर सामल, चंदन कुमार मंडल, मानस सामंतराय, जनार्दन पाले, फूल मणि नायक द्वारा जोड़ा स्थित दीपू होटिंग में छापामारकर अवैध व्यापार में शामिल सिरप, जो 123 लीटर होगा तथा इसकी कीमत 2 लाख 50 हजार रुपये होगी, आबकारी विभाग की टीम द्वारा बरामद किया गया।
आबकारी विभाग के अनुसार इसकी बिक्री अवैध रूप में होना बताया जा रहा है। बताया जाता है कि अवैध रूप से बेचे जा रहे इस कफ सिरप का उपयोग नशे के रुप में किया जा रहा था। आबकारी विभाग के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है।
179 total views, 1 views today