
विजय कुमार साव/गोमियां(बोकारो)। आईईएल थाना (IEL Police station) के हद फैमिली प्लानिंग (Family Planing) एसोसिएशन ऑफ इंडिया(एफपीएआई) बिल्डिंग में बीते 29 नवंबर की रात्रि भीषण आग लग गई। सूचना पाकर अग्नि शमन दस्ते ने आकर आग पर काबू पाया।
जानकारी के अनुसार गोमियां के आईईएल स्थित एफपीएआई शाखा गोमियां की दो मंजिला बिल्डिंग के नीचे वाले फ्लोर में 29 नवंबर की रात्रि भीषण आग लग गई। अगलगी की घटना के तुरंत बाद शाखा प्रबंधक जी डी त्रिपाठी ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी। सूचना के तुरंत बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी आकर घंटों कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड कर्मियों ने आग पर काबू पाया।
ब्रांच मैनेजर त्रिपाठी ने बताया कि संभवतः शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी होगी। त्रिपाठी के अनुसार इस घटना से 5 केवी का दो इनवर्टर, 16 बैटरी, 5 केवी का यूपीएस, लगभग 100 पीस कंबल, दो अलमीरा जिसमें महत्वपूर्ण कागजात रखे हुए थे एवं 300 किताबें पुराने रिकॉर्ड के पेपर सभी जलकर राख हो गए। त्रिपाठी के अनुसार कमरे को लकड़ी के प्लाईवुड से दो हिस्सों में बांटा गया था। उसमें प्लास्टिक एवं लकड़ी की कुर्सियां रखी हुई थी वह भी नष्ट हो गई। शादी के कार्यक्रम में आए हुए कुछ मेहमान भी इसी बिल्डिंग में रुके हुए थे। समय रहते उन्हें निकाल लिया गया नहीं तो बड़ी घटना घट सकती थी।
370 total views, 1 views today