एस. पी. सक्सेना/बोकारो। नव वर्ष के उपलक्ष्य में जहां सैलानी विभिन्न पर्यटन स्थलों पर पिकनिक मनाने को लेकर पहुंचे, वही सैकड़ों की संख्या में सैलानी बोकारो जिला के हद में बेरमो प्रखंड के जारंगडीह स्थित कोनार नदी तट पर बनासो मंदिर के समीप पहुंचकर पिकनिक मनाया। सैलानियों ने यहां जमकर वन भोज का आनंद उठाया।
बताया जाता है कि नव वर्ष के अवसर पर एक जनवरी को वनासो मंदिर परिसर के आसपास विभिन्न वृक्षों, पहाड़ के कंदरा, रेलवे लाइन के किनारे, नदी तट आदि स्थलों पर सैकड़ों की संख्या में सैलानी वनभोज का आनंद उठाते देखे गए।
नव वर्ष पर भीड़ ऐसी कि मानो यहां सैलानियों का मेला लगा हो। मौके पर युवाओं एवं युवतियों ने जमकर नव वर्ष का लुफ्त उठाया तथा हिंदी, भोजपुरी, खोरठा, नागपुरी आदि संस्कृति गानों पर जमकर थिरके।
बताया जाता है कि बनासो मंदिर परिसर में क्षेत्र के जारंगडीह के विभिन्न सीसीएल कॉलोनियों, संडे बाजार, कुरपनियां, फ्राइडे बाजार, जरिडीह बाजार, बरवाबेड़ा, फुसरो, कथारा, खेतको आदि आसपास के दर्जनों शहरी, कस्वाई तथा ग्रामीण क्षेत्र से आये युवा उक्त स्थल पर पहुंचकर पिकनिक का भरपूर आनंद उठाया तथा फिल्मी गीतों एवं प्रादेशिक भाषा के गीतों पर जमकर थिड़के।
कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि वनासो मंदिर परिसर नव वर्ष पर केवल श्रद्धालुओं के श्रद्धा का केंद्र ही नहीं, बल्कि पर्यटकों के लिए भी एक अद्भुत स्थल बन चुका है। जहां नये वर्ष के जनवरी माह में सैलानी बड़ी संख्या में जुटने लगे हैं।
698 total views, 1 views today