धीरज शर्मा/विष्णुगढ़ (हजारीबाग)। हजारीबाग जिला के हद में विष्णुगढ़ प्रखंड में आंग्ल नववर्ष के पहले दिन एक जनवरी को क्षेत्र के रहिवासियों ने अंग्रेजी नववर्ष का धूमधाम के साथ स्वागत किया।
इस अवसर पर हिंदुओं ने मंदिरों, देवी मंडपो और अन्य धार्मिक स्थलों में पूजा अर्चना कर अपनी दिनचार्य को नववर्ष की शुरुआत की। वहीं प्रखंड के विभिन्न पिकनिक स्पॉटो पर पिकनिक मनाने वाले सैलानियों तथा घुमक्कड़ो की काफी भीड़ रही।
बताया जाता है कि नव वर्ष के अवसर पर बड़ी संख्या में पर्यटक अपने परिवार, अपने दोस्तों, रिश्तेदारों के साथ इन पर्यटन स्थल पर पहुंचकर पिकनिक का आनंद उठाया। हम बात करें बिष्णुगढ़ प्रखंड के हद में कोनार डैम, जमुनिया डैम, चंद्रपॉल जलप्रपात, खेरवा गजार गाल्होवार, जोबर, नागी जोरिया खरकी, सिरय कोरियाटांड जमुनिया नदी समेत सतगढ़वा नदी, बक्सपुरा स्थित जमुनिया नदी की।
इनमे खास कर कोनार डैम की तो प्राकृतिक सौंदर्य की अनुपम छटा को कल कल निर्मल जल अपने आंचल में समेटे हुए था। इस स्थल पर बड़ी संख्या में स्थानीय रहिवासियों के अलावा सूबे के कई जिलों सहित प्रदेश के बाहर के पर्यटक भी पहुंचे और पिकनिक का आनंद उठाया।
यहां के प्राकृतिक सौंदर्य खास तौर पर यहां आकर्षक प्राकृति चारों ओर से घिरे पेड़, पौधे डैम के हसीन वादियिन के सामने अपने साथियों और रिश्तेदारों, परिवार जनों के साथ मोबाइल कैमरे से फोटोग्राफी कर इस हसीन लम्हे को यादगार बनाया।
साथ हीं तरह-तरह के भोजन का एक पात में बैठकर आनंद उठाया। वही सभी स्थलो में भी पर्यटकों की धूम रही। सैलानियों ने कोनार डैम के निचें आम बागवानी और कशेली पेड़ से बने पार्क में घूमने फिरने के साथ वन भोज का आनंद उठाया।
नव वर्ष पर खासतौर से डैम में नौका विहार बोटिंग का जमकर मजा लिया और मोबाइल में अपनी तस्वीरें यादगार के तौर पर कैद किए। साथ ही खाने का लुत्फ उठाने के साथ डीजे के गानों के साथ डांस, नाच, गाना का जमकर आनंद उठाते नजर आये।
नववर्ष का पहला दिन पूरे इलाके में शांतिपूर्ण रहा। ग्रामीण क्षेत्रों में रहजवासियों का उत्साह चरम पर रहा। रहिवासियों ने इस अवसर पर जमकर मजे किए। चारों ओर नववर्ष की खुशियां ही खुशियां की धूम देखने को मिली, जबकि सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पिकनिक स्पॉट पर प्रशासन भी पूरी तरह से मौजूद दिखी।
373 total views, 1 views today