लाठी खेल में राम भक्तों ने दिखाई एक से बढ़कर एक करतब
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। पुरे देश में 17 अप्रैल को मर्यादा पुरषोत्तम श्रीराम का जन्मोत्सव रामनवमी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विभिन्न गली मुहल्लो से जुलूस की शक्ल में रामभक्त महावीरी झंडा (पताका) लेकर विभिन्न अखाड़ों में पहुंचकर एक से बढ़कर एक करतब दिखाए। इस अवसर पर जय श्रीराम के नारो से संपूर्ण वातावरण गुंजायमान होता रहा। लगभग सभी अखाड़ों में राम भक्तों की भारी भीड़ उमर पड़ी।
जानकारी के अनुसार बोकारो जिला के हद में कथारा में रामनवमी का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर अलग-अलग क्षेत्रों से आकर्षक झाकियां निकाली गई। बताया जाता है कि रामनवमी का जुलूस कथारा चार नम्बर स्थित हनुमान मंदिर से शाम साढ़े चार बजे निकाला गया। भक्ति में डूबे हिंदू धर्मावलंबी युवकों ने जय श्रीराम का नारा लगाते हुए जुलूस का आगाज किया।
जुलूस में हजारों की संख्या में सभी आयु वर्ग के रहिवासी शामिल थे। रामनवमी का भव्य जुलूस हनुमान मंदिर से निकलकर चार नम्बर, दो नम्बर, महली बाँध, एक नम्बर, कथारा मोड़ मार्ग से नारा लगाते दुर्गा मंदिर कथारा पहुंची। जहां अखाडा लगा कर विभिन्न टोलियों ने अपने शौर्य का प्रदर्शन किया। साथ हीं यहां आयोजित लाठी खेल में एक से बढ़कर एक हैरतअंगेज करतब दिखाए।
रामनवमी के अवसर पर शोभायात्रा की अगुवाई काशी गोप, रामचंद्र सिंह यादव, मनिलाल सिंह, चंद्र देव यादव, बबलू यादव, राजेश पांडेय आदि अखाड़ा प्रमुख कर रहे थे। हजारों की भीड़ में किसी तरह की अप्रिय घटना को होने से रोकने व संपूर्ण सुरक्षा मुहैया कराने के उद्देश्य से पुलिस चार नम्बर हनुमान मंदिर से लेकर दुर्गा मंदिर कथारा मोड़ तक चप्पे चप्पे पर मुस्तैद रही।
महावीर मंदिर से निकले शोभा यात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया। शेभा यात्रा के दुर्गा मंदिर के समीप पंहुचने पर बड़ी संख्या में उपस्थित युवाओं ने जुलूस का स्वागत करते हुए युवा संघ कथारा के बैनर तले सभी को चना, हलवा और स्वादिष्ट शरबत पिलाया।
जुलूस यहां से निकलकर एक नम्बर बनियाटोली होते हुए कथारा चौक पहुंची, जहां नव युवक संघ के राम भक्तों ने शोभा यात्रा का स्वागत किया। बताया जाता है कि कथारा में जगह-जगह समाजसेवीयों ने ठंडे पानी और शरबत का इंतजाम जुलूस में शामिल श्रद्धालुओं के स्वागत सत्कार के लिए कर रखा था।
मौके पर मुख्य अतिथि सीसीएल कथारा क्षेत्र के महाप्रबंधक डी. के. गुप्ता, बेरमो के अंचलाधिकारी (सीओ) संजीत कुमार सिंह, प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी बेरमो के सहायक अभियंता पथ निर्माण विभाग निहार रंजन, पुलिस इंस्पेक्टर सह बोकारो थर्मल थाना प्रभारी शैलेन्द्र कुमार सिंह, कनीय अवर निरीक्षक मनोज कुमार सिंह, भाजपा नेता विनय कुमार सिंह, मनोज तिवारी, समाजसेवी दशरथ महतो, आदि।
उगन गोप, बैरिस्टर सिंह, धनेश्वर यादव, बरियार महतो, आशीष चक्रवर्ती, मृदुल घोष, खीरू महतो, प्रदीप यादव, रामचंद्र यादव, राजेश कुमार पांडेय, ललन सिंह, रंजीत सिन्हा, कथारा ओपी प्रभारी जितेश कुमार, कनीय अवर निरीक्षक रवि कुमार चौरसिया, सहायक अवर निरीक्षक के एन पाठक, एसएन पांडेय, बैजून मरांडी सहित दर्जनों पुलिस बल तैनात थे।
मौके पर मुख्य अतिथि सीसीएल कथारा क्षेत्र के महाप्रबंधक डी. के. गुप्ता तथा अन्य विशिष्ट अतिथियों ने अखाड़ा कमेटी के अध्यक्षों एवं अन्य गणमान्य जनों को पगड़ी भेंट कर सम्मानित किया।
739 total views, 1 views today