विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। अयोध्या में बने श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर 22 जनवरी को गोमियां प्रखंड के हद में स्थित विभिन्न मंदिरों में सुबह से श्रद्धालुओं की अपार भीड़ देखी गयी। इस अवसर पर ग्रामीण हलकों में भव्य शोभायात्रा निकाली गई।शोभायात्रा में क्षेत्र के गणमान्य सहित बड़ी संख्या में शामिल श्रद्धालू जय श्रीराम का नारा लगाते नगर भ्रमण की।
बोकारो जिला के हद में गोमियां प्रखंड के दर्जनों मंदिरों में अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर 22 जनवरी की सुबह से ही श्रद्धालुओं में उत्साह के साथ भीड़ देखने को मिला। इसी क्रम में गोमियां मोड़ काली मंदिर, भगत अहरा शिव मंदिर, मध्य दुर्गा मंदिर, ठाकुर बाड़ी, आईईएल, तुलबुल, मोदी टोला में सुबह से ही पूजा करने वालों का तांता लगा रहा। इन मंदिरों के अलावा साड़म, देवीपुर, स्वांग, हजारी, पटवा वस्ती, महावीर स्थान के मंदिरों को पूर्ण रूप से सजाया गया था।
इस अवसर पर वैदिक मंत्रोचार के साथ हवन यज्ञ कर श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद के रूप में खीर का वितरण किया गया। कहीं दोपहर से ही जगह जगह भव्य शोभायात्रा और झांकी निकाली गई। जिसमें सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु सम्मिलित हुए और जय श्रीराम के नारों का उद्घोष करते हुए नगर भ्रमण किये।
इस अवसर पर गोमियां विधायक डॉ लंबोदर महतो एवं जिप सदस्य डॉ सुरेंद्र राज भी भक्ति माहौल से अछूते नहीं रहे। मंदिरों में जा जाकर माथा टेका। प्रसाद ग्रहण किया और जुलूस में भी सम्मिलित हुए। जय श्रीराम के नारों के साथ पूरा माहौल भक्ति के रंग में रंग गया।
गोमियां मोड़ में इस मौके पर प्रतिनिधि विपिन नायक, समाजसेवी प्रदीप रवानी, आदित्य पांडेय, राजेंद्र रजक, किशोर नायक, सुनील चौधरी, रविंद्र साहु, युगल नायक, महेश स्वर्णकार, संजय कान्दु, छोटू, अजीत, दीपक कुमार, परमेश्वर कान्दु, राजू शाह सहित दर्जनों गणमान्य उपस्थित थे। प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जगह जगह विधि व्यवस्था बनाये रखने को लेकर प्रशासनिक महकमा काफी मुस्तैद दिखा। चप्पे चप्पे पर जुलूस में पुलिस बल शामिल रहा।
111 total views, 1 views today