गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। सावन माह के अंतिम सोमवारी पर 28 अगस्त को वैशाली जिला के हद में स्थित विभिन्न शिव मंदिरों में शिव भक्तों का भारी जमावड़ा देखा गया।
सावन के अंतिम सोमवारी के अवसर पर सारण जिला के हद में पहलेजाघाट स्थित गंगा नदी तट से मुजफ्फरपुर स्थित बाबा गरीबनाथ मंदिर जाने बाले बोल बम या डाक कावरियों की संख्या में अप्रत्याशीत वृद्धि देखा गया। इस अवसर पर वैशाली जिले के सैकड़ो शिव मंदिरों में बाबा भोलेनाथ के अभिषेक के लिये भक्तों की भीड़ दिखाई दी।
जानकारी के अनुसार वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर से 15 किलोमीटर दूर लालगंज सराय रोड में स्थित शितल भकुरहर गांव के नर्मदेश्वर महादेव मंदिर परिसर से बीते 27 अगस्त की रात को उक्त पंचायत के लगभग 500 स्त्री, पुरुष औऱ युवा बाबा नर्मदेश्वर नाथ पर गंगा का जल अर्पण करने के लिये गाजे बाजे के साथ गंगा जल लेने पहलेजाघाट रवाना हुए।
शिव भक्त 28 अगस्त को बाबा नर्मदेश्वर नाथ पर जल अर्पण किया। गंगा जल लेने के लिये महादलित परिवार की सैकड़ो स्त्री, पुरुष भक्त पहलेजाघाट गए थे। पूरे कार्यक्रम का आयोजन पंचायत की मुखिया अलका देवी तथा मंदिर प्रबंधन समिति के सदस्यों ने इस आयोजन में भाग लिया।
बताया जाता है कि पहलेजाघाट गंगाजल लेने जाने वाले शिव भक्तों को मुखिया ने शुभकाना के साथ बिदा किया। ज्ञात हो कि, शितल भकुरहर स्थित नर्मदेश्वर महादेव मंदिर लगभग 250 वर्ष पुराना है। इस मंदिर का पुनर्निर्माण वर्ष 2014 में सभी ग्रामवासियों द्वारा किया गया था।
वैशाली जिले का यह एकमात्र खूबसूरत मंदिर है, जिसका निर्माण दक्षिण भारतीय स्थापत्य कला के अनुसार आंध्र प्रदेश के प्रसिद्ध मूर्ति कलाकार तैलंग बन्धु द्वारा किया गया है। जिसका गुंबद कमल दल पर स्थित है। उक्त गुंबद में 31 देवी देवताओं की मूर्तियां स्थापित है।
320 total views, 1 views today