विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर गोमियां के विभिन्न मंदिरो में भक्तों की अपार भीड़ दिखी। इस अवसर पर भक्तिमय रहा गोमियां क्षेत्र में माहौल। सैकड़ो की संख्या में बाल रूप में कृष्ण और राधा मौजूद थे।
बोकारो जिला के हद में गोमियां प्रखंड के विभिन्न मंदिरो में 26 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर पूरे क्षेत्र में भक्तिमय माहौल के रंग में रंग गया। चारों ओर कृष्ण जन्माष्टमी की धूम देखने को मिली।जानकारी के अनुसार गोमियां पंचायत के ठाकुरबाड़ी मंदिर, कोठी टांड के हनुमान मंदिर एवं भगत अहरा के ठाकुरबाड़ी में भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली।
इस दौरान सैकड़ो बच्चे कृष्ण और राधा के रूप में मंदिर में मौजूद थे। सभी एक से बढ़कर एक श्रीकृष्ण के अवतार में नजर आये। जन्माष्टमी के अवसर पर भक्ति जागरण से पूरा माहौल श्रीकृष्ण की भक्ति में सराबोर हो गया।
मौके पर मुखिया बलराम रजक, समाज सेवी दुलाल प्रसाद, राजकुमार नायक, रामदेव कुमार, रविंद्र साहू, दीपक कुमार, बबलू कुमार, लालू जयसवाल सहित सैकड़ो कृष्ण भक्त महिला पुरुष श्रद्धालू उपस्थित थे।
192 total views, 1 views today