एन.के.सिंह/फुसरो (बोकारो)। कोरोना टीका के लिए हर रोज टीकाकरण केंद्रों पर भारी भीड़ उमड़ रही है। टीके की डोज से 10 गुना संख्या में लोग केंद्रों पर इकट्ठा हो जा रहे हैं। ऐसे में गाइडलाइन का भी अनुपालन नहीं हो पा रहा है।
कोरोना की संभावित तीसरी लहर को लेकर लोग खुद को टीका लगवाकर सुरक्षित होने में जुटे हैं। इस दौरान टीका दिलवाने के लिए विभिन्न टिकाकरण केंद्रो पर लोगों की भारी भीड़ देखी गई। इस दौरान न तो किसी को गाइडलाइन (Guideline) के पालन की चिंता दिखी और न ही सुरक्षा को लेकर कोई भय।
लोग सुबह से ही काफी संख्या में केंद्र पर पहुंच जाते हैं।टीका दिलवाने पहुंचे लोगों का कहना था कि वो कई दिनों से टीकाकरण केंद्रों का चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन टीके की कमी से उन्हें बिना टीका दिलवाए ही घर लौटना पड़ता है। अगले दिन फिर उसी भीड़ में धक्का मुक्की कर अपनी बारी का इंतजार करना पड़ता है।केंद्रों पर बैठने की भी कोई व्यवस्था नहीं है।
जानकारी के अनुसार 29 अक्टूबर को बोकारो जिला के हद में फुसरो में बाटा गली स्थित नप कर्मी राजीव कुमार सिंह के आवास और अग्रसेन भवन केंद्र पर प्रशासन के न होने के चलते खासकर महिलाओं को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
उपस्थित स्वास्थ्य कर्मी ने बताया कि सभी को कोविड गाइडलाइन का पालन करने का निर्देश दिया गया हैं। मौके पर वार्ड पार्षद भरत वर्मा, भाजपा नेता दिनेश सिंह, दीपक गिरी, विकास सिंह, राकेश मालाकार आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
257 total views, 1 views today