एस. पी. सक्सेना/बोकारो। हिन्दू आस्था एवं विश्वास का प्रतीक महापर्व छठ के अवसर पर 30 अक्टूबर की संध्या बोकारो जिला के हद में विभिन्न छठ घाटों पर भगवान भास्कर को अर्घ देने के लिए भक्तों की भारी भीड़ देखी गयी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार छठ पर्व के अवसर पर बोकारो जिला के हद में बोकारो थर्मल पुल के समीप छठ घाट पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गयी। यहाँ सैकड़ो आम व् खास रहिवासियों ने छठ व्रतियों की सेवा में एकजुट दिखे। जहां सभी ने संध्या अस्ताचलगामी सुर्य को दूध एवं शुद्ध गंगाजल का अर्घ चढ़ाया।
यही हाल जारंगडीह स्थित खेतको पुल के समीप स्थित छठ घाट पर भी देखा गया। जहां हजारों की संख्या में आसपास के रहिवासी श्रद्धालू गण छठ व्रतियों की सेवा में जुटे दिखे।
इसके अलावा छठ व्रत के अवसर पर बोकारो थर्मल लोहा पुल के समीप छठ घाट, जरिडीह बाजार दामोदर नदी तट स्थित मंदिर के समीप छठ घाट, कुरपनिया स्थित छठ घाट, बेरमो स्टेशन के समीप छठ घाट, करगली गेट के समीप छठ घाट भंडारीदह स्थित छठ घाट, आदि।
तुरियो शिव मंदिर के समीप दामोदर नदी तट पर स्थित छठ घाट सहित दर्जनों छठ घाटों पर छठ व्रतियों सहित हजारों आम व् खास श्रद्धालुओं की भारी भीड़ द्वारा अस्ताचलगामी सुर्य को नमन किया गया।
173 total views, 1 views today