प्रहरी संवाददाता/मुंबई। आजादी का अमृत महोत्सव के मद्देनजर कुर्ला पश्चिम के अंजुमन हाई स्कूल से सटे व्हाइट हाउस में बतौर मुख्य अतिथि अश्विन मालिक मेश्राम ने एच एस वेब (H S Web) कंप्यूटर का उद्घघाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा एक बैच में करीब 70 से 80 छात्रों के बैठने की व्यवस्था चौंकाने वाली है।
उन्होंने कहा कि आधुनिक वैज्ञानिक यंत्रों से लैस इस सेंटर के छात्र मुंबई व देश सहित पूरी दुनिया में एच एस वेब का नाम रौशन करेंगे। इस अवसर पर H S Web, कंप्यूटर के संरक्षक रियासत अली के मार्गदर्शन में अफजल अहमद खान और अफीफ खान की अहम भूमिका होगी।
उद्घघाटन समारोह में बड़ी संख्या में शिक्षक और छात्र मौजूद थे। बतौर मुख्य अतिथि अश्विन मालिक मेश्राम ने कहा की शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट भूमिका निभाने वाले छात्र विभिन्न कारणों से 10वीं 12वीं या ग्रेडुएशन करने के बाद अपनी शिक्षा को आगे बढ़ाने के बजाए, विराम लगा देते हैं। इसके बाद वे 15,20 हजार की नौकरी कर लेते हैं। हालांकि शिक्षा के आलावा उनके पास कोई हुनर नहीं होने के कारण भी उन्हें नौकरी के लिए काफी मशक्क्त करनी पड़ती है।
एच एस वेब,कंप्यूटर के संरक्षक
रियासत अली ने कहा कि आर्थिक तंगियों से जूझ रहे होनहार छात्र भी मायूसी का शिकार हो जाते हैं। ऐसे छात्रों के लिए एच एस वेब, कंप्यूटर खुशखबरी लेकर आया है। हम ऐसे छात्रों की हर संभव सहायता करने के लिए इस क्लासेज़ को खोला है।
शनिवार की शाम कुर्ला पश्चिम के वाइट हाउस में एच एस वेब का उदघाटन उद्धघाटन अश्विन मालिक मेश्राम ने किया। आईं टी सेक्टर से जुड़े इस क्लासेज़ से मध्यम व निम्न वर्ग के छात्रों को ध्यान में रराखते अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस बनाया गया है।
चूंकि एक सर्वेक्षण में पाया गया कि मिडिल क्लास व गरीब तबके के होनहार छात्र आर्थिक कारणों से अपनी शिक्षा पर विराम लगा देते हैं और कोई जीविका चलाने के लिए छोटी मोटी नौकरी कर लेते है।
इससे उनका भविष्य उज्ज्वल होने के बजाए अंधकार में डूब जाता है। इन समस्याओं से उबरने के लिए हमारी टीम काम करेगी। इस टीम में आई आई टी क्षेत्र से नौशाद शेख, काज़ी जुबैर, अफजल अहमद खान और अफीफ खान आदि शामिल हैं।
165 total views, 1 views today