एस.पी.सक्सेना/बोकारो। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से बचाव को लेकर केंद्र से लेकर झारखंड सरकार (Jharkhand government) तक प्रयासरत है। बावजूद इसके लोग हैं कि सुधरने का नाम नहीं लेते हैं। यही कारण है कि सरकारी स्तर पर लाख प्रयासों के बावजूद यह महामारी रुकने का नाम नहीं ले रहा है।
उक्त दृश्य बोकारो जिला के हद में बेरमो प्रखंड के जरिडीह बाजार का है। जहां बैंक ऑफ इंडिया शाखा के सामने दर्जनों की संख्या में लोग आपस में गुत्थमगुत्था होकर बैंक खुलने का इंतजार कर रहे हैं। बैंक हैं कि भीड़ देख खोलने को तैयार नहीं है। जानकारी के अनुसार 24 मई की दोपहर लगभग 12:30 बजे आसपास के गांव तथा कस्बों के दर्जनों रहिवासी बैंक ऑफ इंडिया जरिडीह बाजार शाखा खाता से राशी निकासी अथवा राशी जमा करने जा पहुंचे। भीड़ देख बैंककर्मी द्वारा मुख्य दरवाजा खोलने से इंकार कर दिया गया। बावजूद इसके भीड़ में से कोई वापस जाने को तैयार नहीं था। बैंक के मुख्य द्वार के बाहर खड़े लोगों को न तो कोरोना महामारी और न हीं सरकार द्वारा जारी गाईडलाइन की चिंता थी। कमोबेश यही हाल उक्त बाजार में स्थित कॉपी पेंसिल दुकान पर भी देखा गया। खास बात यह कि इस दौरान यहां कहीं भी पुलिस प्रशासन नहीं दिखा। ऐसे में यह सवाल लाजमी है कि इस तरह कैसे होगा कोरोना पर काबू ?
282 total views, 1 views today