एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। यह तस्वीर खुद बयां कर रही है कि बिहार का विद्युत विभाग कितना सजग है। पेड़-पौधे से पूरी तरह घिरे ट्रांसफार्मर से समस्तीपुर जिला के हद में ताजपुर के उपभोक्ताओं को कैसे होगा निर्बाध विधुत आपूर्ति। उक्त बातें भाकपा माले नेता सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने 12 सितंबर को जानकारी देते हुए कही।
माले नेता सुरेंद्र ने कहा कि ट्रांसफार्मर से हमेशा चिंगारी निकलने, धुंआ निकलने समेत तार टूटने, केबल गलने, फेज गलने, ट्रांसफार्मर जलने, शार्ट सर्किट आदि की समस्या बनी रहती है। इसके कारण किसी क्षेत्र में लो वोल्टेज तो किसी क्षेत्र में हाई वोल्टेज के अलावा आयेदिन बिजली गुल होता रहता है।
सुरेंद्र ने बताया कि पेड़- पौधे से कोई एक नहीं बल्कि ताजपुर के मुर्गियाचक, ईमली चौक, कालीपोखर, योगियामठ समेत दर्जनों अन्य ट्रांसफार्मर घिरा है। इसके बाद भी विधुत अधिकारी एवं कर्मी चीर निद्रा में सोये है। भाकपा माले नेता सुरेन्द्र ने ऐसे अकर्मण्य विधुत अधिकारी एवं कर्मी के खिलाफ आंदोलन चलाने की चेतावनी दी है।
231 total views, 3 views today