ऑर्किड्स स्कूल का “एस्ट्रो फेयर-गो कॉस्मो” का विशेष वर्कशॉप
प्रहरी संवाददाता/मुंबई। देश के लगभग सभी छात्रों में खगोल विज्ञान, अंतरिक्ष विज्ञान और भौतिक शास्त्र के रहस्यों की जानकारी देने के लिए रुचि ऑर्किड्स द इंटरनेशनल स्कूल ठाणे में “एस्ट्रो फेयर-गो कॉस्मो” में भव्य आयोजन किया गया। इस एस्ट्रो फेयर में छात्रों को तरह-तरह की गतिविधियों और वर्कशॉप जैसे एलियन एनकाउंटर, प्लैनेटरी पॉन्डर, ग्रेविटेशनल जिम, कॉमेट क्राफ्टिंग, कॉस्मिक कोलाइडर, वर्चुअल वॉयज़र, स्टैलर स्पेक्टेकल, स्टार सीकर और स्पिनिंग स्पेसशिप वर्कशॉप में हिस्सा लेने का अवसर दिया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ऑर्किड्स स्कूल द्वारा ठाणे परिसर में आयोजित तीन दिवसीय मेले में अंतरिक्ष के रहस्यों में दिलचस्पी रखने वाले सभी उम्र के लोगों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। एस्ट्रो फेयर-गो कॉस्मो को बड़ों के साथ बच्चों में अंतरिक्ष की खोज करने, विज्ञान और तकनीक के प्रति दिलचस्पी जगाने के लिए डिजाइन किया गया है।
स्कूल इमारत में आयोजित पत्रकार परिषद में ऑर्किड्स द इंटरनेशनल स्कूल में एकेडेमिक्स एवं एस्ट्रोनॉमी के उपाध्यक्ष अजीत सिंह ने अंतरिक्ष के रहस्यों को जानने के लिए इस तरह के विज्ञान मेले की जरूरत पर जोर देते हुए कहा, “अब जब हम अंतरिक्ष के रहस्यों को जानने और समझने के लिए गोकॉस्मो जैसे एस्ट्रो फेयर का आयोजन कर रहे हैं, तो हम केवल अंतरिक्ष की खोज ही नहीं, बल्कि हम दूरदर्शी विचारकों की एक नई पीढ़ी का विकास कर रहे हैं।
ऑर्किड्स द इंटरनेशनल स्कूल में एकेडेमिक्स में वरिष्ठ उपाध्यक्ष कविता चटर्जी ने कहा कि गो कॉस्मो अलग-अलग उम्र के लोगों में विज्ञान और तकनीक के प्रति प्यार जगाने के हमारे समर्पण की मिसाल हैं।
हमारा विजन केवल क्लास रूम तक की शिक्षा तक सीमित नहीं हैं, हम नई पीढ़ी को दुनिया की उभरती चुनौतियों का मुकाबला करने के लिए जरूरी व्यवाहरिक अनुभवों, संवादपरक जुड़ाव, कौशल और जिज्ञासा के साथ सशक्त करना चाहते हैं।
प्रिंसिपल संगीता गजभरे ने कहा कि अंतरिक्ष विज्ञान के साथ हम पांच-छह साल के छोटे छात्रों के लिए खगोल विज्ञान के सेशन आयोजित करते हैं। ताकि छात्र हमारे प्लैनेटेरियम सेशन और स्पेस लैब में ऐक्टिविटी आधारित सेशंस की मदद से अंतरिक्ष ज्ञान प्राप्त करते हैं।
Tegs: #How-to-face-the-mysteries-of-space-and-the-emerging-challenges-in-the-world
167 total views, 1 views today