एस. पी. सक्सेना/बोकारो। यह हम नहीं बल्कि बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्रीय कार्यालय में कार्यरत कर्मचारी कह रहे हैं कि कितना सुरक्षित है सीसीएल कथारा क्षेत्र का कार्मिक विभाग।
बताया जाता है कि कथारा महाप्रबंधक कार्यालय में स्थित अमलाधिकारी कार्मिक एवं प्रशासन के कक्ष के बगल में स्थित एक कार्यालय कक्ष के दरवाजा की यह स्थिति है। हालांकि, यहां कार्मिक विभाग कर्मी के अलावा सीएसआर अधिकारी का कक्ष है। यह जर्जर दरवाजा खुद अपनी स्थिति बयां कर रहा है।
उक्त दरवाजा से कुंडी गायब है। दरवाजा बंद करने पर चौखट उखड़ने के कारण पुरी तरह बंद नहीं हो पाता है। ऐसी स्थिति में विभागीय कर्मी फीता अथवा रस्सी की बदौलत येन केन प्रकारेण बांधकर इसे बंद करने की खानापूर्ति करने को विवश हैं। उक्त कक्ष में संभव है कई महत्वपूर्ण कागजात एवं फाइल होगा। ऐसे में सहज हीं अंदाजा लगाया जा सकता है कि सच में कितना सुरक्षित है क्षेत्र का कार्मिक विभाग?
इस बावत पुछे जाने पर क्षेत्रीय अधिकारी असैनिक ए. के. सिंह ने बताया कि इसकी जानकारी उन्हें भी प्राप्त हुई है। जल्द हीं उक्त कार्यालय कक्ष की मरम्मति कर दरवाजा व् चौखट बदला जायेगा।
307 total views, 2 views today