किसी को भी बैंक खाते का नहीं दें एटीएम, अपूर्ण आवासों को पूरा कराएं
गर्मी पूर्व पेयजलापूर्ति व्यवस्थाओं को करें दुरूस्त-उपायुक्त
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला उपायुक्त ने जिले के अबुआ आवास योजना (एएवाई) के लाभुकों को वित्तीय वर्ष 2023-24 एवं 2024-25 के प्रथम, द्वतीय, तृतीय एवं चतुर्थ किस्त का भुगतान किया। उन्होंने योजना के लाभुकों से अपील किया कि वह योजना के किस्त (राशि) को अन्यत्र खर्च नहीं करेंगे। वह अपने आवास का निर्माण शुरू करें एवं अपूर्ण आवासों को पूरा करने की दिशा में काम करें।
उपायुक्त ने लाभुकों से कहा कि वह अपने बैंक खाते का एटीएम कार्ड किसी दूसरें को नहीं दें। किसी बिचौलियां के चक्कर में नहीं आएं। अगर कहीं कोई दिक्कत परेशानी होती है, तो आवास समन्वयक, अपने प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) से संपर्क करें। ज्ञात हो कि, अबुआ आवास योजना (एएवाई) के तहत चालू वित्तीय वर्ष 2023-24 में कुल 227 लाभुकों के बीच प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय किस्त का कुल 2,03,10,000 राशि भेजा गया। वहीं, वित्तीय वर्ष 2024-25 के कुल 1599 लाभुकों के बीच प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय किस्त कुल 7,31,60,000 राशि भेजा गया।
गर्मी पूर्व पेयजलापूर्ति व्यवस्थाओं को करें दुरूस्त-उपायुक्त
एक अन्य जानकारी के अनुसार समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में जिला उपायुक्त ने जिले में संचालित विभिन्न पेयजलापूर्ति योजनाओं की प्रगति कार्य की समीक्षा की। मौके पर अपर समाहर्ता, डीएसओ, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता चास/तेनुघाट, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी, सभी सहायक अभियंता/कनिय अभियंता आदि उपस्थित थे।
समीक्षा क्रम में उपायुक्त ने जल जीवन मिशन के तहत संचालित योजनाओं की प्रगति कार्य की समीक्षा की। इस दौरान पूर्ण योजनाओं को पंचायतों को हैंड ओवर करने की कार्रवाई करने को कहा। उन्होंने पेयजल एवं पंचायती राज विभाग को समन्वय स्थापित कर टीम गठित कर सभी पूर्ण योजनाओं का भौतिक निरीक्षण करते हुए आगामी 7 मार्च तक हैंडओवर करने को कहा। साथ हीं कहा कि जिस मुखिया या जल सहिया द्वारा हैंड ओवर लेने में दिलचस्पी नहीं ली जाएगी, उनके विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी। आवश्यकता पड़ने पर मुखिया का वित्तीय क्षमता सीज की जाएगी।
इस दौरान योजनाओं के धीमी रफ्तार पर नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित एजेंसी/संवेदक को कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया गया। उन्होंने खराब प्रदर्शन और धीमी रफ्तार पर संबंधित एजेंसी/संवेदक को नोटिस निर्गत करते हुए कार्रवाई के लिए अनुशंसा करने को कहा। समीक्षा क्रम में पंचायत के मुखिया द्वारा योजनाओं के संचालन में दिलचस्पी नहीं लेने की बात सामने आई। उपायुक्त ने कहा कि सरकार की योजनाओं को धरातल पर लाने में अगर कोई बाधा उत्पन्न करता है, तो उसके विरूद्ध भी कार्रवाई होगी।
उन्होंने जिला पंचायती राज पदाधिकारी को यह संदेश नीचे तक ले जाने की बात कहीं। समीक्षा क्रम में 14वें वित्त आयोग के तहत सोलर/लघु जलमीनार के खराब पड़े जलापूर्ति योजना को दुरूस्त करने को कहा। उन्होंने संबंधित पंचायत के मुखिया/पंचायत सचिव को वैसे जलमीनार जहां सोलर प्लेट डैमेज, मोटर खराब, हैंड पंप (पेयजल विभाग के अलावा अन्य मद से निर्मित) खराब आदि हुआ है, उसे दुरुस्त करने का कार्य करें। उपायुक्त ने संबंधित सहायक अभियंता/कनीय अभियंता को लंबे समय से पेजयलापूर्ति बाधित होने की किसी तरह की शिकायत प्राप्त नहीं हो, इसे सुनिश्चित करने की बात कहीं। कहा कि खराब चापाकलों की शिकायत प्राप्त होने पर त्वरित कार्रवाई करें।
समीक्षा क्रम में कहा गया कि कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता ने जल सहियाओं द्वारा jharjal.gov.in पर खराब चापाकलों एवं मरम्मती के बाद दुरुस्त चापाकलों की फोटो अपलोड की जानी है, जो नहीं हो रही है। जिससे कार्य निष्पादन में परेशानी हो रही है। उपायुक्त ने जल सहियाओं का प्रखंडवार कार्यशाला शिड्यूल करने को संबंधित अधिकारी को निर्देश दिया।
बैठक में पेयजलापूर्ति पाइप अधिष्ठापन को लेकर विभिन्न विभागों से लंबित एनओसी की भी उपायुक्त ने समीक्षा की। समीक्षा में राष्ट्रीय राज मार्ग, वन विभाग एवं पथ प्रमंडल विभाग से संबंधित एनओसी को अविलंब विभाग को समर्पित करने को कहा। उन्होंने मिशन मोड में खराब पेयजलापूर्ति व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने को कहा। बैठक के क्रम में सिंगल विलेज स्किम (एसवीएस) के दौरान विभिन्न प्रखंडों में पेयजल विभाग की सोलर जलापूर्ति योजना के खराब इकाईयों को दुरूस्त करने को कहा गया।
उपायुक्त ने नावाडीह प्रखंड के हद में मुंगो रंगामाटी के सोलर पैनल दुरुस्त करने, मोटर दुरुस्त करने के लिए एमएस आरती कंस्ट्रक्शन नावाडीह के पोखरिया व् चपरी के सोलर पैनल दुरुस्त करने, मोटर दुरुस्त करने के लिए एमएस अधिर प्रसाद चौधरी, नावाडीह के पोखरिया के सोलर पैनल दुरुस्त करने, मोटर दुरुस्त करने के लिए श्रीतेज नारायण तिवारी, पेटरवार प्रखंड के हद में उलगड्डा में मोटर दुरुस्त करने के लिए एमएस प्रोग्रेसिव कंस्ट्रक्शन एजेंसी आदि को नोटिस कर कार्य को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने आमजनों से पेयजल की समस्या/शिकायत टोल फ्री नंबर 18003456502 पर दर्ज करने का अपील किया। मौके पर कई अन्य बिंदुओं पर भी चर्चा कर जरूरी निर्देश दिया गया।
40 total views, 40 views today