एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। समस्तीपुर जिला के हद में विवेक-विहार मुहल्ला में बीते 19 जुलाई को अचानक 365 वोल्टेज विधुत सप्लाई होने से मुहल्लावासियों के लाखों के घरेलू विधुत उपकरण जल गये।
विदित हो कि विवेक-विहार मुहल्ला समस्तीपुर शहर का एक बड़ा मुहल्ला है। यहां सिर्फ एक ही ट्रांसफार्मर से पूरे मुहल्ले को विधुत आपूर्ति की जाती रही है। इस बार भीषण गर्मी में एसी, कुलर, सबमर्सिबल आदि का लोड ट्रांसफार्मर पर बढ़ गया था। परिणामस्वरूप पिछले तीन महीने से खराब चल रहा यहां का ट्रांसफार्मर बीते 19 जुलाई को जल गया।
इस मामले में भाकपा माले द्वारा आंदोलन की घोषणा के मद्देनजर विद्युत विभाग ने सतर्कता बरतते हुए तीन-चार घंटे के अंदर पुनः 2 सौ केवीए का नया ट्रांसफार्मर लगा दिया। दिन भर चार्ज होने के बाद रात्रि लगभग 11:30 बजे उक्त नये ट्रांसफार्मर से विधुत आपूर्ति चालू किया गया। इस दौरान दो फेज गर्म एवं एक फेज ठंडा वायर जलकर गिर गया, जबकि तीसरे फेज में 365 वोल्टेज विधुत सप्लाई चालू हो गया।
परिणामस्वरूप सुषुप्तावस्था में यहां के रहिवासियों के लाखों रूपये मूल्य के एसी, कुलर, पंखा, टीवी, फ्रीज आदि जल गये।
बताया जाता है कि इस संबंध में विभाग को जानकारी दिए जाने के बाद 20 जुलाई को विधुत विभाग के सहायक अभियंता गौरव कुमार ने मुहल्ले के उक्त ट्रांसफार्मर का निरिक्षण किया। उन्होंने इसे ओभर लोडेड बताते हुए एक अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाने की सलाह दी है।
इसके बाद मुहल्लावासियों ने आपसी सहमति से जगह चयन कर 21 जुलाई से ट्रांसफार्मर लगाने का कार्य शुरू करने का आग्रह किया, जिसे सहायक अभियंता ने स्वीकार कर ठेकेदार को बुलाकर ट्रांसफार्मर इंस्टालेशन कार्य शुरू करने का आदेश दिया।
इस संबंध में भाकपा माले नेता सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने उक्त घटना को सत्य करार देते हुए कहा कि शहर में दर्जनों ट्रांसफार्मर ओभर लोड चल रहा है, जहां या तो लो वोल्टेज या हाई वोल्टेज की समस्या बनी रहती है। विभाग को युद्धस्तर पर अतिरिक्त ट्रांसफार्मर, पोल, तार, हैंडल, ब्रेकर, स्वीच आदि लगाकर 24 घंटे विधुत आपूर्ति की गारंटी करनी चाहिए।
147 total views, 1 views today