एन.के.सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro District) के चन्द्रपुरा थाना के हद में मकोली ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत मकोली निवासी 55 वर्षीय राघवेन्द्र साव का धक्का-मुक्की से आहत होने से बीते 17 अक्टूबर की रात्रि निधन हो गया। जिसकी लिखित तहरीर मृतक का छोटा पुत्र अजय कुमार साव ने मकोली ओपी पुलिस को दिया है।
इस संबंध में मृतक के पुत्र अजय ने बताया कि उसके पिता का कारीपानी पुराना चेक पोस्ट में होटल है। जहां बीते 17 अक्टूबर की संध्या कारीपानी बस्ती निवासी दीपक भुइयां व राजेश भुइयां एक अन्य साथी के साथ आया।
जहां इन लोगों ने उसके पिता की होटल में गाली गलौज करते हुए बर्तन वगैरह बाहर फेंक दिये तथा उसके पिता के साथ धक्का-मुक्की करने लगे। अजय ने बताया कि गाली गलौज धक्का-मुक्की करते हुए उन लोगों ने कहा कि मेरा जमीन में होटल खोल रखा है।
धक्का-मुक्की में मेरे पिता गिर गये और बेहोश हो गए। जिसकी सूचना उसने अपने बड़े भाई अशोक साव को फोन के द्वारा दिया। बड़े भाई के आते ही सभी लोग भाग गए। अपने पिता को घायल अवस्था में सीसीएल के केंद्रीय अस्पताल ढोरी ले गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
उसने बताया कि उसके पिता की मृत्यु दीपक भुइयां व राजेश भुइयां व् एक अन्य साथी के द्वारा धक्का देने से हुआ है। वही पुलिस ने शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
281 total views, 3 views today