संतोष कुमार/वैशाली(बिहार)। वैशाली जिला (Veshali district) मुख्यालय हाजीपुर में स्थित होटल प्रबंधन संस्थान द्वारा 15 फरवरी को सड़क सुरक्षा माह को लेकर जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर परिवहन विभाग के संयुक्त सचिव सहित बड़ी संख्या में गणमान्य उपस्थित थे।
हाल के दिनों में वैशाली जिला के हद में सड़क हादसे लगातार हो रहे हैं। जब भी सड़क हादसा होता है किसी न किसी प्रकार की भारी भावनात्मक या फिर आर्थिक क्षति के अलावा प्रशासनिक दिक्कतें भी आती है। सरकार (Government) ने इन्हीं बातों का ख्याल रखते हुए परिवहन कानूनों पर सख्त रुख अपनाने की कवायद सभी स्तरों पर शुरू कर दी है। जिसका ताजा उदाहरण हाजीपुर स्थित भारत सरकार के होटल प्रबंधन संस्थान में 15 फरवरी को देखने को मिला। संस्थान ने सड़क सुरक्षा माह 2021 मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन परिवहन विभाग मुजफ्फरपुर के संयुक्त सचिव कुमार विजयेन्द्र प्रसाद,जिला शिक्षा पदाधिकारी वैशाली समर बहादुर सिंह, ट्रैफिक इंचार्ज हाजीपुर अर्चना कुमारी सहित अन्य प्रमुख व्यक्तियों ने संयुक्त रूप से किया।
कार्यक्रम की गहन निगरानी और साथ ही कार्यक्रम प्रबंधन में संस्थान के भीतर बेहतर भूमिका में अक्सर रहने वाले संस्थान के राजभाषा अधिकारी मुर्तजा कमाल ने बताया कि सड़क सुरक्षा माह कार्यक्रम को एक अभियान की तरह लिया गया है। अभियान के तहत एक खास विषय जो अभियान का प्रमुख विषय है,उसपर कई तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। जिसमें प्रथम आने वालों में प्रतिभागी अनुराधा कुमारी, मो सैफ, द्वितीय स्थान पाने वालों में सतीश कुमार पांडेय, सरबजीत शामिल रहे। उधर प्रशांत, सुभम, वैष्णवी और शिवानी आदि ने पोस्टर विवाद प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम में संयुक्त सचिव परिवहन, जिला शिक्षा पदाधिकारी, ट्रैफिक इंचार्ज के अलावा संस्थान के प्राचार्य कुलप मंडल, राजभाषा अधिकारी कमाल, विभागाध्यक्ष कल्याण मुखर्जी, संस्थान के सहायक व्याख्याता अंकित कुमार आदि ने अपने अपने अनुभवों को साझा करते हुए संस्थान के छात्र छात्राओं को सड़क पर वाहन चलाते वक्त कानूनी बातों का ध्यान रखने के साथ सावधानियों के प्रति सचेत रहने के सुझाव दिए। वहीं हाजीपुर की ट्रैफिक इंचार्ज अर्चना कुमारी ने छात्र छात्राओं को ट्रैफिक कानूनों से जुड़े सवालों के विधि सम्मत जवाब दिए। साथ ही विस्तार से कानून की भी जानकारी दी। संस्थान के प्राचार्य ने इस अवसर पर सभी को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन वर्ष में एक बार होने काफी अनिवार्य है ताकि सभी अध्ययनरत छात्र छात्राओं का यथार्थ ज्ञानवर्धन होता रहे।
356 total views, 1 views today