हाजीपुर रेलवे स्टेशन क्षेत्र का होटल बना जिस्मफरोसी का अड्डा

गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर उत्तर बिहार का गेटवे कहलाता है। महात्मा गांधी सेतु पार करने के बाद हाजीपुर से मुजफ्फरपुर, दरभंगा, समस्तीपुर, छपरा, सिवान, गोपालगंज, मोतिहारी, सीतामढ़ी और नेपाल के लिए यात्री यात्रा करते हैं।

हाजीपुर पूर्व मध्य रेल का मुख्यालय भी है। बीते 10 वर्षों में हाजीपुर रेलवे स्टेशन के सामने के जितने भी मकान थे वे वर्तमान में छोटे बड़े होटलों में परिणत हो गये। शुरू में एक दो होटल जिस्मफरोशी के धंधे के लिए बदनाम थे, लेकिन तगड़ा मुनाफा को देखते हुए करीब करीब सभी मकान वालों ने आवासीय होटल का बोर्ड टांग दिया। कुछ होटल तो ऐसे भी हैं जो सिर्फ 6 फीट चौड़े और 200 फीट लंबे हैं।

हाजीपुर स्टेशन क्षेत्र और गांधी आश्रम से रामाशीष चौक के बीच लगभग 45 ऐसे आवासीय होटल हैं। इनमें से अधिकांश होटलों का धंधा देह व्यापार के धंधे से चलता है। बताया जाता है कि इन होटलो में घंटे के आधार पर 300 से ₹1000 तक रूम मिल जाता है।

यह भी बताया जाता है कि यहां कोलकाता के अलावा पूर्णिया, सीतामढ़ी साइड से सेक्स वर्कर को बुलाया जाता है। उक्त होटल संचालक कम सूचना पर भी कामुक जनों के लिए व्यवस्था करते हैं। यह धंधा करीब 10 वर्षों से यहां फल फूल रहा है, जिसकी जानकारी स्थानीय प्रशासन को भी है। कभी-कभार पुलिस की रेड भी पड़ती है। आरोपी पकड़े भी जाते हैं, लेकिन फिर भी धंधा इनका चलता रहता है।

बताया जाता है कि स्टेशन के सामने शिवाजी द्वार के नजदीक पेट की आग शांत करने के लिए जिस्म बेचने वाली कुछ गरीब तबके की महिलाएं भी देखी जाती है। इन सब वजह से पूरा हाजीपुर स्टेशन क्षेत्र जिस्मफारोसी के नाम से बदनाम हो गया है। जिससे स्थानीय मोहल्ले के रहिवासियों को भी परेशानी होती है।

आसपास के मोहल्ले वासी इन होटल संचालकों के भय से इनके खिलाफ कुछ बोल नहीं पाते। पता चला है कि हाजीपुर स्टेशन एरिया के होटल में चल रहे जिस्म फरोसी के धंधे की जानकारी पुलिस के बड़े अधिकारी को मिली।

उनके निर्देश पर हाजीपुर एसडीपीओ के नेतृत्व में प्रशिक्षु उपाधीक्षक और नगर थाने की पुलिस टीम ने हाजीपुर स्टेशन एरिया के इन होटल पर बीते 11 जून को धाबा बोला, जिसमें यहां के चार होटल से 12 महिला और 15 पुरुष को आपत्तिजनक स्थिति में गिरफ्तार किया गया। छापा पड़ते हीं अन्य होटल वाले सतर्क हो गए और पीछे के रास्तों से जिस्म फरोसी के धंधे में शामिल कई सफेदपोस भाग लिए।

ज्ञात हो कि हाजीपुर स्टेशन के सामने जितने भी होटल है, उनका पीछे सब्जी मंडी की ओर निकास द्वार है। जिस वजह से जब भी पुलिस रेड पड़ती है, धंधेबाजो को भगाने का मौका मिल जाता है। बताया जाता है कि बीते 11 जून की रेड में पुलिस ने होटल ड्रीम के मैनेजर को गिरफ्तार किया है। अन्य होटल संचालकों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

वैशाली के आरक्षी अधीक्षक और तिरहुत आईजी शिवदीप लांडे से स्थानीय जनता को आशा है कि जब तक इन सभी होटलों पर नियमित रूप से रेड नहीं होगी, स्टेशन एरिया में जिस्मफरोसी का धंधा बंद नहीं होगा।

 560 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *